छत्तीसगढ़बिलासपुर

नगर निगम बिलासपुर सो रहा है,आखिर नगर निगम कब तोड़ेगा अवैध निर्माण ?

नगर निगम बिलासपुर सो रहा है,,आखिर नगर निगम कब तोड़ेगा अवैध निर्माण ?

सिरगिट्टी में अवैध कालोनी में अवैध तरीके से बने रहे है मकान?

नगर निगम कार्यवाही के नाम पर सिर्फ नोटिस नोटिस खेलती रहती है?

बिलासपुर-: बिलासपुर नगर निगम मतलब सोता हुआ कार्यालय जहाँ शिकायत के बाद भी सालो,महीनों कार्यवाही नही होती ,सिर्फ नोटिस नोटिस का खेल महीनों चलता है लेकिन कार्यवाही के नाम पर होता कुछ नही?
सिरगिट्टी ग्राम पंचायत से नगर निगम में शामिल हुआ जिसके विकास की जिम्मेदारी अब नगर निगम की है लेकिन विकास तो दूर अवैध कालोनियों पर कार्यवाही नही कर पा रहे है और उन कालोनियों पर बिना नक्शा पास कराये मकान बन रहे है और नगर निगम के अधिकारी सो रहे है ऐसी ही एक शिकायत जून माह 2021 को सिरगिट्टी जोन कमिश्नर को सिरगिट्टी निवासी राजाराम प्रजापति नामक व्यक्ति ने की थी कि अवैध कालोनी में अवैध मकान बन रहा है जिस पर जोन कमिश्नर ने नोटिस जारी किया उसके बाद भी जब मकान बनना नही रुका तो जोन कमिश्नर ने भवन शाखा को लेटर लिख कर अवैध मकान पर कार्यवाही के लिए लिखा गया जिस पर भवन शाखा ने मकान बना रहे व्यक्तियो को फिर एक नोटिस दिया सितम्बर 2021 को दिया तब तक मकान बन ही रह था और नगर निगम किसी प्रकार कोई अवैध निर्माण की कार्यवाही नही किया आज वो मकान पूर्ण रूप से बन गया, उस अवैध मकान को तोड़ने की कार्यवाही न करते हुये उसको पूरा बनाने में मदद ही किया ओर आज पूरे 8 माह हो चुके है मकान बन गया है और नगर निगम के अधिकारी सो रहे है ।

ये एक सिरगिट्टी का ही मामला नही है इसी प्रकार लिंगियाडीह,मोपका,मंगला आदि ग्राम पंचायतों जो नगरनिगम में शामिल हो गई है सभी जगह हो रहा है ।