ठेकेदार व अधिकारियों की मिलीभगत से राष्ट्रीय राजमार्ग 49 का हुआ घटिया निर्माण, आए दिन हो रहा दुर्घटना – जयप्रकाश डनसेना (भाजपा युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सांसद गोमती साय को दिया ज्ञापन
खरसिया। अपने दौरे पर खरसिया आई सांसद गोमती साय को जय प्रकाश डनसेना – भाजपा युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी विधानसभा खरसिया ने शिकायत आवेदन दिया। जिसकी प्रतिलिपि – नितिन गडकरी सड़क एवं परिवहन मंत्री भारत सरकार तथा भूपेश मुख्यमंत्री छ. ग. शासन को भी भेजा गया है।
आवेदन में बताया गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 49 बिलासपुर-रायगढ़ में ठेकेदार एवं अधिकारियों के मिलिभगत से सड़क के गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य से आये दिने दुर्घटना होने का मामला सामने रहा है। ऐसी कोई दिन नहीं है कि इस सड़क में दुर्घटना न हो रही हो जिसका खामयाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है और मौत का तांडव मचा रहा है। वही कर्मचारी अधिकारी मौन बैठे है।
सड़कों के बीचों बीच दरार पुल के पास जमपिंग, बोतल्दा अटल राक गार्डन के पास पुराना पी डब्लू डी पुल और राष्ट्रीय राज्य मार्ग पुल दो भाग में बंट जाने के कारण कभी भी बड़ा दुर्घटना घट सकता है।
उक्त निर्माण कार्य का जांच करवाकर दोषी अधिकारी एवं ठेकेदारों के विरुद्ध कार्यवाही की जावे अन्यथा कराने की उग्र आन्दोलन करने हेतु बाध्य होंगे।