छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर में दूसरे दिन भी चखना सेंटरों पर हुई कार्यवाही।

दूसरे दिन भी जारी रही बुलडोज़र वाली कार्रवाई,चखना दुकानों को हटाया गया

बिलासपुर-शहर में संचालित अवैध चखना दुकानों पर दूसरे दिन भी नगर निगम की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी रही। सुबह नगर निगम का अमला आबकारी विभाग और पुलिस बल के साथ बचे हुए चखना दुकान पहुंचे,जहां बने शेड और अस्थाई निर्माण को तोड़ा गया और सामानों को जब्त कर लिया गया है। आज की कार्रवाई में सकरी के चखना दुकान,हांफा रोड में संचालित चखना सेंटर,तिफरा सब्जी मंडी,यदुनंदन नगर सेक्टर डी और ट्रांसपोर्ट नगर में संचालित चखना दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया है।