![](http://www.divyabharatnews.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240212-WA0005-780x468.jpg)
खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के 22 मामले दर्ज कर 07 हाईवा, 14 ट्रैक्टर एवं 01 जेसीबी जप्त
![](https://www.divyabharatnews.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240212-WA0006-1024x768.jpg)
बिलासपुर :- खनिज अमला बिलासपुर द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। विभिन्न माध्यमों से शिकायत / सूचना प्राप्त होने पर दिनांक 06.02.2024 से 12.02.2024 तक खनिजों के अवैध उत्खनन / परिवहन पर कार्यवाही की गई।
खनिज विभाग के द्वारा मस्तुरी, अमलडीहा, उदईबंद, दोमुहानी, कछार, लारीपारा एवं कोनी क्षेत्रों में जांच के दौरान अवैध खनिज उत्खनन / परिवहन के कुल 16 मामले दर्ज किए गए है। जिनमें चूनापत्थर परिवहन के 01, अवैध रेत उत्खनन / परिवहन कर रहे 14 प्रकरणों पर कार्यवाही की गई। जिसमें 02 हाईवा तथा 13 ट्रेक्टरों को जप्त कर कर थाना पचपेड़ी एवं खनिज जांच नाका लावर में सुरक्षार्थ रखा गया है।
शिकायत के आधार पर जांच के दौरान ग्राम भरनी क्षेत्र में अवैध मिट्टी /मुरूम उत्खनन के मामले में 01 जेसीबी को जप्त कर थाना सकरी में सुरक्षार्थ रखा गया है।
करमा गुड़ी पीडब्ल्यूडी रोड निर्माण कार्य करने में उपयोग किये जाने वाले खनिजों के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर ठेकेदार मेसर्स संजय कुमार केडिया, बाराद्वार को खनिजों की वैधता प्रमाणित करने हेतु नोटिस जारी किया गया।
अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कोटा एवं तखतपुर द्वारा कार्यवाही करते हुए खनिज रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के कुल 06 मामले दर्ज
कोटा, बेलगहना एवं तखतपुर क्षेत्रों में जांच के दौरान राजस्व विभाग के द्वारा अवैध रेत परिवहन कर रहे 06 प्रकरणों पर कार्यवाही की गई, जिनमें 01 ट्रेक्टर एवं 05 हाईवा जप्त कर थाना कोटा, थाना तखतपुर एवं थाना बेलगहना में सुरक्षार्थ रखा गया है।
विगत एक सप्ताह में अवैध उत्खनन एवं परिवहन के कुल 22 प्रकरण दर्ज कर 01 प्रकरण का निराकरण करते हुए अर्थदण्ड राशि रू. 160400 /- जमा कराया गया है।
![](https://www.divyabharatnews.com/wp-content/uploads/2024/02/Screenshot_2024_0212_192724-729x1024.png)