छत्तीसगढ़बिलासपुर

भाजपा दक्षिण मंडल की बैठक भाजपा कार्यालय में सम्पन्न :- अमित तिवारी

केंद्र एवम प्रदेश द्वारा निर्धारित आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं कार्य योजना पर परिचर्चा

बिलासपुर :-भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल की मंडल कार्य समिति की कामकाजी बैठक भाजपा कार्यालय करबला मार्ग में संपन्न हुई जिसमें मुख्य रूप से भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री रामदेव कुमावत जी एवं वरिष्ठ नेता अल्पसंख्यक मोर्चा के मुर्तजा वनक जी मंडल के प्रभारी मनीष अग्रवाल जी मंडल अध्यक्ष जुगल अग्रवाल जी पूर्व एल्डरमैन एवं प्रभारी रहे महेश चंद्रिकापूरे जी पूर्व अध्यक्ष धीरेंद्र केसरवानी जी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मकबूल अली जी  मंच पर उपस्थित थे। सभी प्रमुख वक्ताओं ने पार्टी के दिशा निर्देश के अनुरूप अपनी बातें कार्यकर्ताओं के समक्ष रखी एवं केंद्र एवम प्रदेश द्वारा निर्धारित आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए कार्य योजना बनाई गई है एवं कार्यक्रमों को मंडल एवं बूथ स्तर पर व्यवस्थित तरीके से करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए मंच संचालन महामंत्री अमित तिवारी के द्वारा किया गया एवं अंत में आए हुए अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार प्रदर्शन महामंत्री नारायण गोस्वामी द्वारा किया गया। इसके अलावा मंडल में निवास रत प्रदेश जिला एवम मंडल के पदाधिकारी एवम वार्ड प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक एवम बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।