कलेक्टर-एसपी ने स्थल निरीक्षण कर स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का लिया जायजा
बिलासपुर, 12 अगस्त 2024/ कलेक्टर अवनीश शरण एवं एसपी रजनेश सिंह ने शाम में पुलिस परेड मैदान का दौरा कर वहां चल रही स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का जायजा लिया। उन्हांेने स्वतंत्रता दिवस की गरिमा के अनुरूप तमाम तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव 15 अगस्त को मुख्य अतिथि के रूप में संभागीय मुख्यालय में बिलासपुर में तिरंगा फहराएंगे। कलेक्टर-एसपी ने मुख्य मंच, अतिथियों की बैठक व्यवस्था, परेड, संास्कृतिक कार्यक्रम, पार्किंग, प्रवेश द्वार, साज-सज्जा आदि तैयारी का बारीकी से निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। समारोह में बेहतर प्रदर्शन के लिए टुकड़ियों का सघन रिहर्सल किया जा रहा है। कल 13 अगस्त को सवेरे 9 बजे परेड ग्राउण्ड में फुल ड्रेस रिहर्सल होगा। जिला प्रशासन एवं पुलिस के आला अफसर इस दौरान उपस्थित थे।