छत्तीसगढ़बिलासपुर

अरपा कोल बेनिफिशिएशन एण्ड एनर्जी एलएलपी द्वारा प्रस्तावित मस्तूरी परसदा में लोक सुनवाई 7 जनवरी को।


परसदा में लोक सुनवाई 7 जनवरी को
बिलासपुर, 29 नवंबर 2024/मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम भिलाई एवं रैला में स्थापित मेसर्स अरपा कोल बेनिफिशिएशन एण्ड एनर्जी एलएलपी द्वारा प्रस्तावित ग्रीनफील्ड वेट टाइप कोल वॉशरी प्रोजेक्ट बेस्ड ऑन हैवी मीडिया साईक्लोन टैक्नोलॉजीन 2.6 एमटीपीए के पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए 7 जनवरी 2025 को लोक सुनवाई का आयोजन किया गया है। ये लोक सुनवाई उक्त तिथि को ग्राम परसदा के क्रिकेट मैदान में सवेरे 11 बजे से शुरू होगी।