बिलाईगढ़। शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ में एमएससी बॉटनी में अध्यनरत छात्रा कु. रूचि देवांगन ने यूनिवर्सिटी के टॉप टेन रैंक में स्थान हासिल कर नगर एवं जिले का मान बढ़ाया है ।
प्राप्त समाचार के अनुसार शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ में एमएससी बॉटनी में अध्यनरत छात्रा कु.रूचि देवांगन ने पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के टॉप टेन रैंक में स्थान हासिल कर नगर बिलाईगढ़ एवं जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का मान बढ़ाया है छात्रा कु. रूचि देवांगन ने एमएससी की कक्षा में भी इस कॉलेज से सर्वोच्च अंक हासिल कर प्रथम स्थान हासिल की है ।छात्रा कु.कुमारी रूचि देवांगन श्रमजीव पत्रकार संघ बिलाईगढ़ के अध्यक्ष शैलेंद्र सुनीता देवांगन की सुपुत्री है उनकी इस सफलता से क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है ,अनेक गणमान्य एवम प्रबुद्घ लोगों ने बधाई शुभकामनाएं प्रेषित कर छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामनाए ब्यक्त किए हैं।
छात्रा कु.रूचि देवांगन ने अपनी इस सफलता का श्रेय महाविद्यालय के प्राध्यापको एवं अपने परिजनों को दी है। बधाई शुभकामनाएं देने वालों में से प्रमुख रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, बिलाईगढ़ के लोकप्रिय विधायक कविता प्राण लहरे, प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी, जिला अध्यक्ष रामाधार पटेल,जिला अध्यक्ष गोल्डी नायक, जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार, हितेन्द्र ठाकुर,नगर पंचायत अध्यक्ष राम नारायण देवांगन ,द्वारिका देवांगन ,गीता पटेल,दिलीप अनीता दुबे, प्रहलाद डडसेना,छत्रसाल साहू, युधिष्ठिर नायक , दीपक टंडन, लकेश्वर प्रसाद देवांगन, डॉ भूपेंद्र नायक, प्रेमशिला नायक, गोपलाल पटेल,नल पटेल, प्रदेश मीडिया प्रभारी धनेश यादव, सुमित्रा घृतलहरे ,अधिवक्ता रामनारायण भट्ट,प्रवेश देवांगन, भागवत साहू, प्रदेश अध्यक्ष तुलसी साहू, नीलकंठ खटकर, रामशंकर साहू,दिनेश देवांगन ,जयदेव मिश्रा ,अभिषेक देवांगन, लता जाटवर, दिनेश दिव्य,प्रभाकर कर्ष,गिरवर निराला,महावीर अग्रवाल, भरत देवांगन,शिवम,शुभम देवांगन आदि गणमान्य,एवम प्रबुद्ध नागरिकों ने बधाई शुभकामनाएं प्रेषित कर छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना किए हैं।
बिलाईगढ़ कॉलेज की छात्रा कु.रुचि देवांगन यूनिवर्सिटी के टॉप टेन रैंक में
कु.रुचि देवांगन ने यूनिवर्सिटी के टॉप टेन रैंक में स्थान हासिल कर नगर एवं जिले का मान बढ़ाया