छत्तीसगढ़बिलासपुर

मां त्रिपुर सुंदरी मरी मारी मंदिर से मां सोलापुरी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई-:व्ही रामाराव

“श्री श्री सोलापुरी माता का आगमन पूजा पंडाल में”

श्री श्री सोलापुरी माता पूजा सेवा समिति दुर्गा मंदिर चौक स्टेशन रोड बारहखोली बंगलायार्ड बिलासपुर में आयोजित श्री श्री सोलापुरी माता पूजा समिति के द्वारा मां त्रिपुर सुंदरी मरी मारी मंदिर से मां सोलापुरी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।

आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री वी. रामा राव (पूर्व पार्षद) एवम सचिव एस.साई भास्कर ( पार्षद) बैठक लेकर माता के आगमन का मार्ग तय किए जिसमे त्रिपुर सुंदरी मां मरिमाई से शाम 6 बजे बाजे,धफली,काली नृत्य तथा आतिशबाजी करते हुए विशाल शोभा यात्रा निकाली गई।

महिलाओं ने अपने घर के आंगन में रंगोली तथा नीम पत्ती का तोरण लगा कर द्वीप एवम पुष्पमाला से माता का स्वागत किए और माता के चरणों पर हल्दी मिला शीतल जल चढ़ाकर आशीर्वाद ग्रहण किए।

यह शोभा यात्रा लोको खोली, चुचैयापारा, अंडरग्राउंड ब्रिज से होते हुए बापू नगर, मोहन बिल्डिंग, हेमू नगर चौक, एन ई कॉलोनी, आर टी एस कॉलोनी, बंगाली स्कूल चौक होते हुए बाबू खोली, बंगलयार्ड, बड़ा गिरजा,तारबाहर नाका, कंस्ट्रक्शन कॉलोनी एवम 1 टाइप होते हुए उर्दू स्कूल ग्राउंड, वायरलेस कॉलोनी होते हुए देर रात पूजा पंडाल पर पहुंची एवम विधि विधान से पूजा की गई तथा माता के सामने पोतराजू की स्थापना की गई।

बापू नगर मोहन बिल्डिंग के पास द्वीप माला एवम शरबत पीला कर भक्तजनों का स्वागत किया गया। एन ई कॉलोनी में मठ्ठा बाट कर, माता का नीम की पत्तियों का तोरण और फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। श्री बालाजी राम मंदिर के द्वारा फ्रूट सलाद का वितरण किया गया। बड़ा गिरजा चौक में आतिशबाजी एवम द्वीप और फूलो से भव्य स्वागत किया गया यहां भी शरबत और शीतल जल भक्तजनों को प्रदान किया गया। उसी प्रकार वायरलेस कॉलोनी, कंस्ट्रक्शन कॉलोनी एवम ताराबहार नाका में भी माता का भव्य स्वागत किया गया।

आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री वी. रामा राव एवम समिति के सदस्य इस वर्ष माता की पूजा 8.30 बजे से प्रारंभ करवाएंगे।
खड़कपुर से आए पुजारी पार्थ सारथी और उनके सहयोगी हरी, अनिल और भानु मिलकर गीली हल्दी से माता के विभिन्न रूपों की मूर्ति बनाकर पूजा अर्चना करवाएंगे।
वही 6 बाल पुजारी जिसमे जी. योगेश्वर राव ( यश), जयंत कुमार, अबीर बोस, साई अभिषेक, गोविंद राव, पी तुषाल पूजा में अपना सहयोग प्रदान करेंगे।

माता पूजा को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री वी. रामा राव (पूर्व पार्षद), सचिव एस.साई भास्कर (पार्षद), कोषाध्यक्ष बी.शंकर राव, ई. अप्पा राव, टी.गिरधर राव, एल. श्रीनिवास, डी.भास्कर राव (वासु), एस. राजेंद्र प्रसाद, आर. रवि शंकर, जी. लोकेश राव, डॉ. एम. एस. राजू, डी. डी. महेश, लक्ष्मण राव, वेंकट राव, जी. एस. एन. राजू, टी.दिवाकर, वी.मधुसूदन राव, एस. श्रीनिवास राव, प्रभाकर राव, जी. मोहन राव, एम. गोविंद राव, बी. श्रीनिवास राव, डी. महेश राव, पवन, विकास कोरी, जे. गोविंद राव, वेंकट राव, वी.श्यामू राव, ए.संदीप राव, हरी, मुरली , सूरी, जगदीश राव, गौरव शंकर, जी. वी. नरसिम्हा मूर्ति,शेखर राव, प्रवीण राव, एस साई हरीश, पी नरेश राव, डी प्रसाद राव, डी दिलेश्वर राव, देवी चरण रजक, राजेश रेय्या, पी शंकर राव, जे दामोदर राव, एम प्रसाद राव, लक्ष्मण राव, टी ईश्वर राव, रवि कन्ना, डी गणेश, काशी राव, सी नवीन, सी श्रीनिवास राव, एम राम कृष्ण, ए के नायडू, एम जी राव, एम एस नारायणा, बी संतोष, एल रमेश, विश्वनाथ (काशी), राम चंदर राव, तथा महिला सदस्य गौरी, एस. साई भवानी, एस.साई दिव्या, एस. साई कोमल, बी. हसीनी, बी.भूमिका, बी. भावना, बी.संजना, एम. दीपिका, डी. सिरीशा, एम.वनिता, पी.वर्षा, पी.सुमन, डॉली सागर, अंजली गोंड, आर्ती तांडी,सीमा शिखा,आस्था महानंद, श्रिया महानंद , वर्षा गोंड, पिंकी,अंबिका, बी नागमणि आदि सोलापुरी माता पूजा के सदस्य मिलकर पूजा को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रहे है।

उत्काशय की जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष वी रामा राव के द्वारा दी गई।