छत्तीसगढ़बिलासपुर

धोखाधडी करने पर नरेंद्र मोटवानी समेत तीन लोगो को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

नरेन्द्र मोटवानी को इसके पहले भी अपहरण करके मारपीट करने पर पुलिस गिरफ्तार कर चुकी।

फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपीयों को कोटा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

14 लाख रुपए धोखाधड़ी का था मामला

पत्रकार महफूज खान की रिपोर्ट

विवरण – दिनांक 17.11.2022 को प्रार्थी अजय सिंह पिता स्व.रामचंद्र सिंह उम्र 44 साल साकिन गुलमोहर पार्क कॉलोनी रेलवे स्टेशन के पास बिलासपुर थाना सिविल लाइन ने थाना कोटा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की आरोपी गण 01. राजेश सिंह ठाकुर,02 नरेंद्र कुमार मोटवानी,03 कौशल सिंह 04. मनीष तिवारी के द्वारा होम लोन के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रार्थी अजय सिंह से 14 लाख रुपए का ठगी किया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध धारा सबूत पाए जाने से आरोपीगण 01.राजेश सिंह ठाकुर पिता स्वर्गीय छोटेलाल ठाकुर साकिन सरजू बगीचा मसानगंज 02.नरेंद्र कुमार मोटवानी पिता स्वर्गीय डी.आर.मोटवानी साकीन संतोषी मंदिर के पास तोरवा 03.कौशल सिंह पिता राधाकांत सिंह सा.शुभम विहार लाफ़ागढ़ गैस गोदाम के पास बिलासपुर को विधिवत‌् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।