अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रवि गुप्ता उर्फ दद्दू व सहयोगी संतोष के द्वारा पत्रकार के साथ गली गलौज कर मारपीट करने की शिकायत दर्ज
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने गिरफ्तारीकी मांग की गिरफ्तारी नही होने पर रायगढ़ में आंदोलन किया जाएगा : – गोविन्द शर्मा (प्रदेश अध्यक्ष)
पीड़ित पत्रकार कैलाश आचार्य पिता ओषाधिस आचार्य कबीर चौंक ओडिशा रोड़ वार्ड क्रमांक 34 का निवासी ने एसडीएम से ज्ञापन देकर निवेदन किया गया है कि दिनांक 18/04/2023 को रात मेरे परिचित का फोन आया और गाड़ी स्टार्ट नहीं हो रहा लेने आने को कहते हुए मुझे समाधी गली से कायाघाट मार्ग पर बुलाया । जब मैं समाधी गली से होते हुए कायाघाट जाने वाली मार्ग पर गंधरी नाला पर बने संकरी पुल के पास पहुंचा तो मेरे परिचित रवि गुप्ता पिता स्व ज्ञान प्रकाश गुप्ता व कायाघाट निवासी संतोष नामक युवक पुल पर मिले। महोदय यह कि मेरे परिचित से कायाघाट के संतोष की किसी बात को लेकर बहसा बहसी चल रही थी। तो विवाद को डालने के लिए मैंने दोनो समझाने का प्रयास किया किंतु संतोष उग्र हो कर गाली गलौज करना शुरू कर दिया । यह कि संतोष शराब के नशे में धुत्त था बार बार मेरे द्वारा भी समझाने बुझाने का प्रयास करने पर भी नहीं समझा तथा मुझसे भी गाली गलौज और विवाद करना शुरू कर दिया तथा अपने रिश्तेदार जूटमिल के निवासी रवि गुप्ता उर्फ दद्दू को फोन कर उल्टे आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग तुमको मां बहन की गाली गलौज कर रहे हैं। तुम दो-चार लोगों के साथ डंडा और रॉड लेकर आओ इन लोग दो लोग हैं मैं अकेला हूं इनको मारना है ऐसा कहते दद्दू को फोन पर संतोष ने भड़काया । जिसके के बाद विवाद बढ़ता देख मैं मेरे परिचित को मौके से ले जाने के लिए गाड़ी स्टार्ट किया तो नशे मे धुत्त संतोष ने गाड़ी के हैंडल को पकड़ लिया और हमे जाने से रोकते हुए गाड़ी गिरा दी। फिर संतोष ने गंदी गंदी गालियां देते हुए कहा कि आज मैं तुमको जाने नहीं दूंगा अभी मेरा भाई आ रहा है हम लोग तुम को जान से मार कर नाले में फेंक देंगे। महोदय मैं गाड़ी को वहीं छोड़कर अपने परिचित का हाथ खींचते हुए पैदल पैदल सड़क की ओर निकलने लगा सड़क से करीब 50 मीटर पहले समाधी गली में जा ही रहा था कि सामने से जुटमील निवासी रवि गुप्ता उर्फ दद्दू लकड़ी की मोटी पटनी हाथ पकड़ कर पहुंचा तथा संतोष भी पीछे पीछे गाली गलौज करते आ रहा था संतोष अपने भाई दद्दू को देखते ही हाथापाई करना शुरू कर दिया तथा दद्दू भी हाथ में पकड़े लकड़ी की मोटी पटनी से मेरे परिचित ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया जिसे मैंने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो दोनो ने मुझे भी गाली गलौज करते हुए लात घुसा और लकड़ी की मोटी पटनी से पीटना शुरू कर दिया। महोदय यह कि रवि गुप्ता पिता मोहन गुप्ता उर्फ दद्दू जूटमिल निवासी को मारपीट की वजह पूछने पर काफी गंभीर आरोप लगाते हुए यह कहा गया कि तुम दोनों अभी रात में मेरे घर घुसे थे तथा मेरी मां और बीवी से जोर जबरदस्ती कर रहे थे। बात सुनकर थोड़ी देर मुझे कुछ समझ ही नहीं आया क्योंकि हम सड़क के इस पार समाधि गली में थे और दद्दू का घर सड़क के उस पार है। मुझे लगा कि पहले कभी घर गए होंगे जिसे बोल रहे हैं पूछने पर दद्दू ने जोर से अपनी मां को आवाज लगाया तथा सामाजिक गली में दद्दू की मां भी पहुंच चुकी थी लड़ाई झगड़े का शोर सुनकर समाधि गली के अगल-बगल के बूढ़े बुजुर्ग निवासी भी रात में अपने घर के बाहर निकल चुके थे दद्दू के बुलाने पर उसकी मां मौके पर पहुंची और सब के बीच यह कहा कि तुम दोनों अभी आधी रात को हमारे घर घुसे थे तथा हमसे जोर जबरदस्ती कर रहे थे। मुझे कुछ पल के लिए समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर किस वजह से जबरजस्ती मारपीट और गंभीर आरोप लगाया जा रहा है खैर उनके इस गंभीर आरोप के बाद मैंने उन्हें चैलेंज करते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज करने को कहा जिस पर पुनः मुझे मारने के लिए हावी हुए तो मैं अपनी जान बचा कर सीधे जूटमिल थाने पहुंचा और मामले की लिखित शिकायत दी गई है।
महोदय मेरे द्वारा सीसीटीवी फुटेज का उल्लेख करने पर झूठे आरोपों की सच्चाई सामने आते ही दद्दू ने अपनी बुआ के लड़के संतोष से पुनः झूठी शिकायत कर मुझ पर यह आरोप लगाया गया है कि शराब पीने के लिए जोर जबरदस्ती करने व समाचार छापने की धमकी देते हुए मारपीट की गई है। महोदय यह कि संतोष बड़ा समोसा का ठेला लगाता है अब यह बात समझ में नहीं आती कि वह गांजा शराब सट्टा ऐसा कौन सा अवैध कारोबार करता है जिसकी मैंने उसे धमकी दी है महोदय दद्दू और संतोष के द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। महोदय यह की मैं पेशे से पत्रकार हूं और खोजी पत्रकार हूं इसलिए मैंने शिकायत की दूसरे ही दिन स्टिंग कैमरा चालू कर संतोष की समोसा दुकान पर गया और उन्हें पूछने लगा कि आखिर कल तुम लोग मेरे साथ क्यों गाली गलौज किए और मारपीट किए आखिर मेरी गलती क्या थी तथा मेरे खिलाफ घर घुसने एवं शराब पीने वह खबर प्रकाशन के नाम पर मारपीट की जो झूठी शिकायत की गई है क्या कारण है। महोदय यह कि उपरोक्त स्टिंग वीडियो पर यह सुरक्षित हो गई है कि मेरे द्वारा किसी भी प्रकार की गाली गलौज खबर प्रकाशन या मारपीट नहीं की गई है ना ही मैं किसी के घर घुसा हूं इस बात की पुष्टि स्वयं शिकायतकर्ता के द्वारा की जा रही है जिसकी वीडियो मेरे पास साक्ष्य के रूप में सुरक्षित हैं।
यह की मामले की शिकायत 18 अप्रैल को की गई थी तथा शिकायत के बाद पूरे मामले और स्थिति से शिकायत की जांचकर्ता और जूटमिल थाना प्रभारी को भी सौजन्य मुलाकात कर अवगत कराया गया है तथा वीडियो भी दिखाई गई जिसमें दूध का दूध और पानी का पानी हो रहा है फिर भी आज पर्यंत तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है।
यह की जूटमिल निवासी रवि गुप्ता पिता मोहन उर्फ दद्दू आदतन बदमाशी तथा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहता है। पुसौर क्षेत्र में अपने आप को पुलिस बताकर अवैध उगाही के मामले में जेल की हवा तक खा चुका है तथा इनके जूटमिल थाने में मारपीट बलवा धमकी उगाही के कई प्रकरण दर्ज हैं। इनके सभी प्रकरणों पर गौर करें तो अभी तक इनका निगरानी बदमाश गुंडा एक्ट खोला जाना चाहिए किंतु अभी तक इस प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है। कार्यवाही ना होने से दद्दू के हौसले बुलंद हैं और लगातार असामाजिक गतिविधियों में लिप्त रहता है। अवैध उगाही और रंगदारी वसूली व मारपीट के कई मामलो में राजनैतिक संरक्षण की वजह अपराध दर्ज नहीं होता और मामला बाहर ही बाहर रफा-दफा हो जाता है कई मामलों में पीड़ित इस आदतन बदमाश की भय से शिकायत तक नहीं करते हैं। यही वजह है कि इस आदतन बदमाश के हौसले बुलंद हैं। महोदय मुझे दद्दू के द्वारा देख लेने कि धमकी दी गई थी, आरोपियों के द्वारा शिकायत वापास लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा था इसलिए शनिवार को ही पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व सीएपी सहित जूटमिल थाना प्रभारी को वाट्सअप पर सूचित किया था किंतु वही हुआ जिसका अंदेशा था आरोपी संतोष की मां गंगा बाई अपने अन्य सहयोगियों के साथ रविवार रात लगभभ 8:30 बजे बाबा कुटीर मंदिर में आई और मुझे बहुत बड़ा पत्रकार बन गया है तू बहुत फोटो वीडियो बनाता है मेरे बेटे पर तुम कार्यवाही कराएगा न आज बना वीडियो कहते हुए गंगा बाई गाली गलौज कर मारना शुरू कर दिया। उनकी मनसा बहुत खतरनाक लग रही थी, यह की मेरे द्वारा मौके की स्टिंग वीडियो बनाया जो लगभग 2 मिनट है मेरे द्वारा पूरे घटनाक्रम की वीडियो बना ही रहा था कि महिलाओ के साथ कुछ लड़के भी आए थे जिन्होंने मुझे लात मुक्का मारना शुरू कर दिया जिसके बाद मैने वीडियो कट कर मौके से ही थाना प्रभारी को फोन घटनाक्रम से अवगत कराते हुए मदद मांगी। मैं थाना प्रभारी से बात कर ही रहा था कि गंगा बाई व अन्य महिलाओं ने मारपीट कर मोबाइल लूटने का भी बहुत प्रयास किया जिसमे मोबाइल मेरे हाथ से छूटकर हनुमान मंदिर में जा गिरा महोदय मैं भी अपनी जान बचाने मंदिर अंदर घुस गया और मोबाइल जेब में रख लोहे के गेट को बंद कर दिया जिसके बाद भी गंगा बाई और अन्य लडको व महिलाओं ने लोहे के गेट को फांद कर मेरे से मारपीट की और उन्हें शक हो गया था की मेरे मोबाइल पर उनकी उपद्रव रिकार्ड हो गया है जिसके कारण जेब में रखे मोबाइल को बहुत लूटने का प्रयास किया। मैने उन्हे यकीन दिलाने के लिए मो के कैमरा गैलरी खोल कर दिखाया की अभी आप लोगो की कोई वीडियो नही बनाया हू। गैलरी देखने के बाद मोबाइल और लूटने का प्रयास नही किया मगर आरोपी संतोष मां गंगा बाई मुझे मारने पीटने के साथ साथ मुझे षड्यंत्र पूर्वक झूठी मामले में फंसाने व मेरी छवि धूमिल करने की पूरी तैयारी में थी। अपने साथ लाई नशीली इंजेक्शन व सिरिंज को मंदिर के द्वार पर रख मेरी वीडियो बनाया गया तथा पुलिस की गाड़ी जैसे ही सड़क पर रुकी गंगा बाई ने अपने साथ लेकर आई लडको को मौके से भगा दिया। तथा मौके पर पहुंचे पुलिस को महिलाओ ने मेरे खिलाफ गंभीर आरोप लगाया। जिसके बाद पुलिस टीम ने मुझे बाहर निकाला और थाने लेकर आए। आरोपी को बचाने, मेरी शिकायत वापस लेने के लिए कई तरह ने षड्यंत्र रच दबाव बनाया जा रहा है। इसीलिए आरोपी संतोष की मां गंगा बाई जो कि आदतन बदमाश दद्दू की बुआ है ने अन्य सहयोगियों के साथ मुझ पर हमला करने पहुंची थी।। महोदय मेरी छवि धूमिल करने वीडियो भी वायरल की जा रही है जिसमे मुझे नशेड़ी भंगेड़ी बताते हुए अपने साथ लेकर आए निडिल इंजेक्शन चिलम को मंदिर के सामने रख वीडियो बनाया गया है। पीड़ित पत्रकार ने बताया कि उसके साथ दोबारा मारपीट व झूठी रिपोर्ट कर मेरी छवि खराब करने अनेक कुटरचना की जा रही हैं शारीरिक और मानसिक रूप से गहरा आघात पहुंचा है। पीड़ित द्वारा मामले की जानकारी थाना प्रभारी से लेकर उच्चअधिकारी तक दी गई थी बावजूद जिसका अंदेशा था वही हुआ। मेरे साथ रविवार को दोबारा मारपीट व झूठी रिपोर्ट की गई है । जबकि पूरे घटनाक्रम की वीडियो देखने के लिए महिलाओं और सहयोगियों की मोबाइल देखने पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
पीड़ित ने अंदेशा जताया है कि दद्दू के द्वारा कभी भी मेरे खिलाफ षड्यंत्र पूर्वक झूठी शिकायत व मारपीट विवाद कर वर्तमान कि भांति भविष्य में कर मेरी छवि धूमिल कर मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से आहत कर सकता है, आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले आदतन बदमाश पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है