छत्तीसगढ़बिलासपुर

अखिलेश का जनता के नाम संदेश आखिर उन्होंने राजनीति में आने का निर्णय क्यों लिया।

सादर अभिवादन!!! �

चुनावी कुरुक्षेत्र में बाहुबलियों के बीच में आपके बीच के साथी /बेटा/भाई/ किसान/ मजदूर /युवाओं के अधिकार की लड़ाई के लिए मैदान में हूं।

आज मुझे आपके साथ सहयोग व समर्थन की आवश्यकता है। आपको लग रहा होगा कि मुझे यह बात मिलकर बोलना चाहिए। आप ठीक ही सोच रहे है; किन्तु मुझे केवल 15 दिनों में चुनावी प्रक्रिया के साथ इतने बड़े क्षेत्र में जन संपर्क करना, यह एक अत्यंत चुनौतिपूर्ण कार्य है। समय कम तथा सीमित संसाधन से मेरे बस में केवल आपसे अनुरोध करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। आपके नाराजगी को मैं बाद में मिलकर दूर कर सकता हॅू किन्तु यह स्वर्णिम अवसर पुनः वापस नहीं मिलेगा।
बिलासपुर को इस बार नेता नहीं बेटे की आवश्यकता है �

बड़े ही संयोग व भाग्य से मुझे मतदान हेतु 1 नम्बर बटन (हल/नागर वाला किसान छाप) आबंटित हुआ है, जो आपके थोड़ा सा प्रयास से मुझे विजयी दिला सकता है।

अतः आप आने वाले 17 नवम्बर को मतदान के बटन नंबर 1 हल/नागर वाला किसान छाप के बटन में दबाकर सहयोग प्रदान करने का कष्ट करेगें।

आप मेरे अजीज है। अतः आपसे अपेक्षा है कि आप अपने मित्र व परिचितों को स्वयं अखिलेश पांडे बनकर आने वाले 17 नवम्बर को मतदान के बटन नंबर 1 (हल/नागर वाला किसान छाप) के बटन में दबाने हेतु व्यक्तिगत अपील करने का कष्ट करें।

मेरा यह लड़ाई अकेले नहीं बल्कि हम सबका है; जो एक परिवार के आंतक से मुक्ति दिलाने के लिए है। अतएव आप मुझे अपना बेटा/ भाई /मित्र / सहयोगी समझकर यथासंभव परोक्ष व अपरोक्ष सहयोग करने का अनुरोध करता हूँ। �

कृपया आप मुझे इस विकट परिस्थितियों में सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।�

धन्यवाद!!!

आपका अपना साथी
व किसान का बेटा

*अखिलेश पांडे
विधानसभा प्रत्याशी बिलासपुर
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस पार्टी
मतदान के बटन नंबर �
(हल/नागर वाला किसान छाप)