छत्तीसगढ़बिलासपुर

थाना पचपेड़ी पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले पर की गई सख्त कार्यवाही

थाना पचपेड़ी पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले पर की गई सख्त कार्यवाही

मस्तुरी| पचपेड़ी थाना पुलिस ने 41 लीटर अवैध महुआ शराब की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आरोपीयो से महुआ शराब व तस्करी में उपयोग की गई बाइक जप्त किया है साथ ही आरोपियों को रिमांड पर जेल भेज दिया है|  
पचपेड़ी थाना क्षेत्र के आसपास के गाव में अवैध शराब बिक्री की लगातार शिकायत पचपेड़ी थाना पुलिस को मिल रही है जिसपर रोकथाम व् कार्यवाही करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो के दिशानिर्देश पर क्षेत्र में मुखबिर तैनात किया गया था, इसी कड़ी में बीते दिन थाना प्रभारी पचपेड़ी प्रवीण राजपूत को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बेल्हा की ओर से दो व्यक्ति अपने मोटर सायकिल वाहन में अवैध रूप से शराब बेचने के लिए रखा है व ग्राम लोढ़ाबोर की तरफ जा रहे है| मुखबिर की सूचना पर पंचपेड़ी थाना प्रभारी व् स्टाफ गवाहन के ग्राम लोढ़ाबोर आई.टी.आई. के पास मुख्य मार्ग पहुचकर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी दीपक उईके पिता ज्ञान सिंह उएके उम्र 21 साल व् एक अपचारी बालक दोनों साकीना बेल्हा थाना पचपेड़ी जिला बिलॉसपुर जिनके कब्जे से एक प्लास्टिक बोरी के अन्दर 20 नग सफ़ेद पन्नी में करीब 2-2 लीटर व् एक नग सफ़ेद पन्नी में करीब 1 लीटर हाथ भट्ठी से बनी कच्ची महुआ शराब कुल 41 लीटर कीमती 8200 रूपए व मोटर सायकल को पुलिस ने कब्जे में लिया| आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया गयाहै| उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत व् प्रधान आरक्षक दुलार साय टोप्पो व् अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा है|