छत्तीसगढ़बिलासपुर

देश ही नही दुनिया को रहता है राऊत नाच महोत्सव का इंतजार..सियाराम कौशिक व सभापति अंकित गौरहा जमकर थिरके..कहा-अपनी संस्कृति पर गर्व

देश ही नही दुनिया को रहता है राऊत नाच महोत्सव का इंतजार..सियाराम कौशिक व सभापति अंकित गौरहा जमकर थिरके..कहा-अपनी संस्कृति पर गर्व

बिलासपुर -:- जिला पंचायत क्षेत्र के हरदीकला में राऊत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस के दिग्गज कांग्रेसी नेता भी जमकर थिरके । फ़री घुमाया और परंपरागत वेशभूषा पहनकर जमकर धमाल मचाया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सियाराम कौशिक और जिला पंचायत सभापति अंकित गौराहा ने दोहा पारकर लोगो का दिल भी जीता।जिला पंचायत क्षेत्र के हरदी कला में रंगारंग राऊत महोत्सव का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में दर्जनों टीम ने शिरकत किया। कार्यक्रम में शामिल राऊत दल ने छत्तीसगढ़ संस्कृति और परंपराओं का भव्य प्रदर्शन किया । कार्यक्रम में शामिल होने वाली सभी मंडलियों ने क्षेत्र जिला और प्रदेश की तरक्की के लिए दोहा का गायन किया । साथ ही सदियों से चली आ रही परंपराओं का वंदन भी किया । प्रदर्शन करने वाली टीम ने इस दौरान देर रात तक परंपरागत शैली में दोहा का गायन किया। साथ ही हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने देर तक कार्यक्रम का जमकर आनंद उठाया। दोहों के माध्यम से राऊत दाल स्थानीय लोगो की समस्याओं को उपस्थित जनप्रतिनिधियों के सामने रखा और व्यवस्था पर कटाक्ष भी किया।

राऊत मंडली के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सियाराम कौशिक और जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने भी पारंपरिक वेशभूषा में जमकर धमाल मचाया । इस दौरान अपने नेताओं को पारंपरिक वेशभूषा में देखकर स्थानीय लोगों ने दोहा गाने के लिए मजबूर किया साथ ही तालियां बजाकर और खड़े होकर नेताओ का उत्साहवर्धन किया और ताल से ताल भी मिलाया।

जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा वरिष्ठ कांग्रेस नेता सियाराम कौशिक ने भी राऊत मंडली के नसत दोहा गायन कर उपस्थित लोगों के लिए खुशहाली की कामना की।जिला पंचायत सभापति अंकित ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ संस्कृति में श्रम का अहम स्थान है। दीपावली के बाद जब राऊत टीम परंपराओं का ध्वज लेकर घर-घर जाती है । इस दृश्य को देखकर मन आनंदित हो जाता है। राऊत गण बिना स्वार्थ लोगो की खुशहाली की कामना करते है। रोग दोष नाश और खुशहाली का आशीर्वाद भी देते है। ऐसी निःस्वार्थ भावना और कही देखने को नही मिलती है। सभापति ने कहा कि आज जिला और प्रदेश ही नहीं बल्कि भारत और भारत के बाहर राऊत महोत्सव की धूम है। दीपावली के बाद होने वाले रावत कार्यक्रम का लोगों को बेसब्री के साथ इंतजार रहता है । गौरहा ने कहा प्रदेश की कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ संस्कृति और परंपरा की पोषक है।लोगो की भावनाओं के अनुरूप प्रदेश का निरंतर विकास किया जा रहा है। जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता जब भी याद करेगी हमे अपने करीब पाएगी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सियाराम कौशिक ने कहा कि देश दुनिया मे बिलासपुर की पहचान नाम देश दुनिया में रावत महोत्सव के रूप में भी जाना जाता है । रावत महोत्सव में शिरकत करने लोग दूर-दूर से आते हैं । हमे अपनी संस्कृति और कला पर गर्व है।

कार्यक्रम में गौरीशंकर यादव के अलावा शिव यादव ,राजा यादव सरपंच श्रवण ध्रुव,उपसरपंच उकेश वर्मा,चमन यादव,शंतुला पाटले,महेंद्र साहू ,प्रमोद मानिकपुरी,विजय कौशिक,परमेश्वर यादव,दिनेश यादव,विक्रम यादव,सुरेश यादव विशेष रूप से उपस्थित थे।