छत्तीसगढ़बिलासपुररायपुर

क्रेडाई छत्तीसगढ़ ने जताया मुख्यमंत्री के प्रति आभार-:अजय श्रीवास्तव

क्रेडाई छत्तीसगढ़ ने जताया मुख्यमंत्री के प्रति आभार विद्युत विभाग द्वारा वर्तमान में 4600 रुपये प्रति किलोवॉट के दर को 1000 रुपये प्रति किलोवॉट कर दिया गया।

रायपुर/बिलासपुर-: पिछले कई वर्षो से क्रेडाई छत्तीसगढ़ द्वारा C.S.P.D.C.L द्वारा कॉलोनियों के विकास के लिए विद्युत विभाग द्वारा वर्तमान में 4600 रुपये प्रति किलोवॉट के दर से Strengthening charges लिया जा रहा था और इस दर को इस वर्ष से 5000 रुपये पर करने का नोटिफिकेशन भी हो गया था। इस दर को घटाने के लिए क्रेडाई छत्तीसगढ़ द्वारा कई स्तरों पर प्रयास किया जा रहा था यहाँ तक की C.S.P.D.C.L के चेयरमैन से भेंट, मुख्यमंत्री से भेंट इत्यादि प्रयास शामिल है अंत में क्रेडाई के अथक प्रयासों के फल स्वरुप आज C.S.E.R.C द्वारा एक आदेश पारित किया गया है जिसमे इस दर को कम कर 1000 रुपये प्रति किलोवॉट कर दिया गया है। क्रेडाई बिलासपुर के अध्यक्ष डॉ अजय श्रीवास्तव , सचिव नसीम खान, प्रनॉय रॉय, सोहल हक़, हेमंत जिम्नांनी, प्रकाश गौलानी, किशोर गिमनानी, अनुराग शुक्ला आदि ने माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल व इस प्रयास में लगी टीम के सदस्यों सर्वश्री आनंद सिंघानिया, विजय नथानी, रवि फतनानी, पंकज लाहोटी एवं संजय रहेजा के प्रति आभार जताया है।