छत्तीसगढ़बिलासपुर

शिक्षा मंत्री को योग शिक्षकों की नियमित भर्ती हेतु योग आयोग के मास्टर ट्रेनरों ने सौपा ज्ञापन।

रायपुर/बिलासपुर-:शिक्षा मंत्री को योग शिक्षकों की नियमित भर्ती हेतु योग आयोग के मास्टर ट्रेनरों ने सौपा ज्ञापन। शिक्षा मंत्री जी को ज्ञापन सौपते हुए व्यायाम शिक्षक, कंप्यूटर शिक्षा, कृषि, एनसीसी, एनएसएस शिक्षकों की नियमित भर्ती की जाती है उसी प्रकार योग शिक्षकों की नियमित भर्ती कर पाठ्यक्रम के साथ-साथ योग प्रशिक्षण चालू करने की मांग किया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने हेतु सदा प्रतिबद्ध है, छत्तीसगढ़ में योग शिक्षकों की संख्या हजारों में है जो वर्तमान में योग के प्रचार एवं प्रसार हेतु अपने स्तर पर प्रयत्न है। युवाओं में योग के क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं देखी गई जिसका परिणाम यह हुआ कि आज छत्तीसगढ़ के हजारों युवक-युवतियाँ योग विषय में डिग्री तथा डिप्लोमा लेकर नौकरी के लिए सरकार की सकारात्मक कदम की प्रतीक्षा कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री, डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टिकाम जी छत्तीसगढ़ शासन को योग शिक्षकों की नियमित भर्ती हेतु माननीय सदस्य रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में बिलासपुर जिले के योग प्रशिक्षक मास्टर ट्रेनर योग आयोग द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में अविनाश दुबे, राजेश त्रिवेदी, त्रिलोक कुमार नागेश, सुनील कौशिक, कोमल ग्वाला, ओमकार महंत, नरेंद्र कुमार कौशिक, प्रदीप कुमार सोनी, सतीश बारेठ, अनामिका यादव, शरद मिश्रा, ध्रुव कुमार, रोहित झा, अर्चना नामदेव, हर्षवर्धन चतुर्वेदी, अभिषेक भारद्वाज, रविंद्र कुमार, अजय रजक, बृजेश शुक्ला आदि।