छत्तीसगढ़बिलासपुर

सभी जाति धर्म सद्भाव के लोग सड़कों पर उतर ऐसे अवसर वादियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की ।

बिलासपुर -: दूसरों के लिए,दीपक लेकर चलेंगे तो,रोशनी आप पर भी पड़ेगी,और,चेहरा भी आपका ही दमकेगा…!! महेश दुबे टाटा महराज
जाति धर्म के नाम पर शहर के वातावरण को दूषित करने वालों के खिलाफ आज बड़ी संख्या में सभी जाति धर्म सद्भाव के लोग सड़कों पर उतर ऐसे अवसर वादियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की साथ ही शासन प्रशासन से मांग की किसी भी घटना को जाति धर्म से जोड़कर शहर की अमन चैन शांति को खतरा उत्पन्न करने वालों से सावधान रहें उन्होंने बड़ी गंभीरता से बढ़ते अपराध पर चिंता व्यक्त करते हुए इसके लिए मूल रूप से अवैध रूप से नशे के बढ़ते व्यापार को सबसे बड़ा कारण बताया और इसके लिए एकजुटता के साथ शासन प्रशासन को सहयोग देकर आज की नई युवा पीढ़ियों को इससे दूर करने के लिए सार्थक पहल की घोषणा की।


बिलासपुर की गौरवशाली पंरमापंर आपसी भाई-चारे सभी जाति धर्म के तीज त्यौहार दुख सुख में कंधे से कंधा मिलाकर एक दूसरे के साथ जीवन जीने वाले सहज सरल स्वभाव के लोगों कुछ स्वार्थी तत्वों द्वारा अपनी राजनीति रोटी सेकने के चलते शहर की अमन चैन शांति में खतरा उत्पन्न कर रहे हैं बहुत तेजी से जाति धर्म की बात कर यहां के वातावरण को दूषित करने का प्रयास किया जा रहा है जो अति निंदनीय है गंगा जमुना की तहजीब पर विश्वास कर चलने वाला या शहर 1984 हो या 1992 की घटनाओं में भी अपने माथे में कलंक लग ने नहीं दिया उस कठिन समय में भी सारे लोग आपसी भाईचारे के साथ एकजुटता से खड़े रहकर देश में कौमी एकता की मिसाल आपसी सद्भाव का सबसे बड़ा उदाहरण दिया,! आज की ऐतिहासिक यह सभा बिलासपुर की गौरवशाली परंपरा आपसी भाईचारे का सबसे बड़ा जीवंत उदाहरण है, सभी जाति धर्म के लोगों द्वारा बढ़ते अपराध एवं नशे के व्यापार पर अंकुश लगाने की मांग शासन प्रशासन के साथ इस पर एकजुटता से सार्थक प्रयास करने की घोषणा निश्चित ही शहर के लिए सुखद है!!