छत्तीसगढ़बिलासपुर

संजय तरण पुष्कर में क्षमता से अधिक लोगो की एंट्री ,हादसा होने की आशंका?

मासिक शुक्ल वालो की संख्या लिमिट लेकिन गेस्ट एंट्री अनलिमिटेड ?

(पत्रकार गोविन्द शर्मा की रिपोर्ट)

बिलासपुर -: शहर का संजय तरण पुष्कर स्विमिंग पूल दो साल बाद आमलोगो के लिए आखिर खुल ही गया अभी अभी शुरू स्विमिंग पूल बिना तैयारी के शुरू कर दिया गया न तो सावर ठीक से चल रहे है न ही बाथरूम की सफाई इतना गन्दा है कि कोई वहां जाए तो खुद बीमार हो जाये,स्विमिंग पूल में कचरा गाड़ी क्या कर रही ये भी समझ के परे सेफ्टी गार्ड चार जिसमे एक माली को भी लगा दिया गया उसे सेफ्टी की ट्रेनिग ली कि नही उसे कुछ नही पता गार्डन से उठाया और सेफ्टी गार्ड में लगा दिया प्रशिक्षक एक वो भी कितनो को प्रशिक्षण दे पाएगा ये भी सोचने वाली बात है ,जितनी एंट्री प्रशिक्षण वालो ने ली क्या उन्हें एक प्रशिक्षक क्या शिखा पायेगा ये प्रंबधक या आयुक्त नगर निगम ही बता पाएंगे लेकिन शुल्क बराबर पूरा लिया गया ?

क्षमता से अधिक लोगो को एंट्री कभी भी कोई हादसा घटित हो सकता है-:

स्विंमिंग पुल में मासिक शुक्ल वालो की एंट्री एक टाइम।में 40 लोगो का फार्म लिया गया बोला गया इससे अधिक स्वीमिंग करने की इजाजत नही लेकिन गेस्ट एंट्री की संख्या की कोई लिमिट नही रखी गई जिसके चलते स्विमिंग पूल में क्षमता से अधिक लोग हो जा रहे है जिससे कोई अप्रिय घटना किसी भी दिन घटित हो सकती कारण स्विमिंग पूल में क्षमता से अधिक एंट्री ओर सेफ्टी गार्ड मात्र 4 जिसमे से एक तो गार्डन का माली है जिसे सेफ्टी की कोई जानकारी भी नही ।