छत्तीसगढ़बिलासपुर

अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा सात दिवसीय निःशुल्क योग शिविर।

मुख्य अतिथि श्री रविंद्र सिंह सदस्य योग आयोग छत्तीसगढ़ शासन ,कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेई जी ।

बिलासपुर-:अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ के योग विज्ञान विभाग और अंतर विश्वविद्यालय केंद्र योग विज्ञान बेंगलुरु के संयुक्त तत्वाधान में 11/07/2022 से 17/07/2022 तक सात दिवसीय निशुल्क योग शिविर कार्यक्रम का सुबह 7 बजे से आयोजन किया जा रहा है आज के कार्यक्रम के प्रथम दिन 11/07/ 2022 को उद्घाटन सत्र संपन्न हुआ जिस के मुख्य अतिथि श्री रविंद्र सिंह माननीय सदस्य योग आयोग छत्तीसगढ़ शासन रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेई जी ने किया आज के कार्यक्रम का संचालन योग विज्ञान विभाग के अतिथि व्याख्याता श्री सत्यम तिवारी ने किया तत्पश्चात योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष ने श्री गौरव साहू ने सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत उद्बोधन व शाल श्रीफल से सम्मान किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय कुलपति महोदय ने साल व स्मृति चिन्ह से मुख्य अतिथि श्री रविन्द्र सिंह सदस्य योग आयोग छत्तीसगढ़ शासन का सम्मान किया तत्पश्चात योग विज्ञान विभाग की योग अनुदेशक सुश्री मोनिका पाठक ने योगाभ्यास करवाया
आज के 11/07/2022 के उद्घाटन सत्र में छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य श्री रविंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए उन्होंने बतलाया कि छत्तीसगढ़ योग आयोग व छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा योग के विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जा रहे हैं व भविष्य में भी किए जाएंगे साथ ही साथ उन्होंने प्रतिदिन के योगाभ्यास को जीवन की ऊर्जा का एक प्रमुख स्रोत बतलाया उन्होंने कहा कि प्रतिदिन योगाभ्यास से व्यक्ति स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मन की प्राप्ति कर सकता है कार्यक्रम की अध्यक्षता अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेई ने किया उन्होंने बतलाया की योगमय जीवन के लिए प्रतिदिन योग को जीवन में धारण करना आवश्यक है इससे स्वास्थ्य के साथ ही साथ हमारे आत्मबल में विकास होगा जिससे हम समाज व राष्ट्र की सेवा कर सकेंगे उन्होंने 1 से 8 जुलाई तक होने वाले योग के आभासी कार्यक्रम के अभूतपूर्व सफलता हेतु योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष व उनके सदस्यो को बधाई दिया और कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद यापन राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक श्री मनोज सिन्हा ने किया कार्यक्रम में श्री यशवंत पटेल डॉ मनोज सिन्हा , योग विज्ञान के विभागाध्यक्ष श्री गौरव साहू , अतिथि व्याख्याता सत्यम तिवारी योग अनुदेशक सुश्री मोनिका पाठक एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्रा गण व मीडिया के बंधु उपस्थित थे