लिंगियाडीह हाई स्कूल शाला समिति के अध्यक्ष ज़हूर अली के उपस्थित में शाला आपदा एवं प्रबंधन समिति का हुआ गठन
बिलासपुर:- मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा योजना के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं हाई स्कूल लिंगियाडीह में शाला आपदा प्रबंधन समिति का किया गया गठन।इसमें प्राचार्य श्रीमती मंजू सिंह,प्रधान पाठक श्रीपाल सिंह एवं श्रीमती वीणा शर्मा को अध्यक्ष एवं शाला की व्याख्याता श्रीमती रश्मि गुप्ता, श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव, सोनिया आराधना उननोनी, लक्ष्मी यादव,अनिता लक्ष्में,मंजू चतुर्वेदी, ममता छात्रे को फोकल शिक्षक बनाया गया,और सदस्य के रूप में समीक्षा गंधर्व,यास्मीन यादव, मधु अहिरवार, रानू गंधर्व,आशीष यादव, शुभम ठाकुर, पंडा केंवट,नितेश देवांगन, दिव्या साहू,कमल देवांगन, हर्ष साहू,अंजलि सेन,शिम्पी,श्वेता यादव, विकास पांडे,शुभम साहू,महावीर देवांगन,कमलेश देवांगन, प्रीतम यादव, वासु,अटल गौरहा,आशा राजपूत,रचना साहू,ज्योति यादव, किरण यादव, अंजू वर्मा,पायल यादव, इशिका साहू एवं सुमन का चयन हुआ।बाल प्रेरक, बचाव दल एवं प्राथमिक चिकित्सा दल का निर्माण किया गया।फोकल टीचर रश्मि गुप्ता ने शाला आपदा प्रबंधन समिति के उद्देश्य और कार्यों के बारे में बताया।सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम को इस समिति के माध्यम से वर्ष भर किस प्रकार शाला में संचालित किया जायेगा इस पर सभी सदस्यों को जानकारी दी गई।सदस्यों को विद्यालय के आसपास खतरों की पहचान कर उसे चिन्हांकित करते हुए अपनी कॉपी में नोट कर अगले हफ्ते तक प्रस्तुत करने कहा गया, जिसके आधार पर शाला आपदा प्रबंधन योजना बनाई जाएगी।इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री जहूर अली ने सभी छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस समिति के क्रियाकलापों में मैं हमेशा आपके साथ हूँ। श्री सुमन गंधर्व ,श्री राजकुमार यादव एवं सुकृति यादव को इस समिति का अभिभावक सदस्य बनाया गया।इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।

1 minute read