छत्तीसगढ़बलरामपुर

बलरामपुर जिले में कलेक्टर की पहल से अब पहुँच विहीन गांव में स्कूल बनाया जा रहा है-: के.के.जायसवाल जनपद सीईओ

बलरामपुर जिले में कलेक्टर की पहल से अब पहुँच विहीन गांव में स्कूल बनाया जा रहा है ,जिसके लिए 7 किलोमीटर खड़ी पहाड़ी में निर्माण सामग्री को पहुचाने का काम युद्ध स्तर में जारी है ।

बलरामपुर-: आपको बता दे की बलरामपुर विकासखंड में बुद्धू डीह ग्राम पंचायत का बचवार पारा जो कि 7 किलोमीटर पहाड़ो के ऊपर बसा हुआ है और यहाँ तक पहुचने के लिए कठिन और दुर्गम जंगली रास्ते को तय करके जाना पड़ता है ,जहाँ पर कोडाकू और नगेशिया जनजाति के करीब 32 घरों की आबादी निवास करती है ,जहाँ पर शिक्षा ब्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिले के कलेक्टर की पहल पर स्कूल भवन का निर्माण कराया जा रहा है ,जिसके लिए भवन निर्माण में लगने वाली सामग्री को पहुचाने के लिए 25 मजदूरों को लगाया गया है जो अपने कंधों पर लादकर 7 किलोमीटर का दुर्गम पहाड़ी रास्तो पर पैदल सफर कर रहे है जो कि एक चैलेंजिंग भरा काम है ,जिससे आने वाले कुछ ही दिनों में बचवार पारा में पढ़ने वाले स्कूली क्षात्रों को पक्के का स्कूल भवन मिल पायेगा ,आपको बता दे कि बचवार पारा में प्राथमिक स्कूल का संचालन गांव के एक कच्चे घर मे किया जा रहा है जहाँ पर 12 बच्चे अध्ययन रत है ,इसके अलावा यहाँ पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय समय पर कैप लगाकर ग्रामीणो का इलाज भी किया जाता है ,चुकी बचवार पारा चारो तरफ से पहाड़ो से घिरा हुआ गांव है इसलिए प्रशासन द्वारा यहाँ तक सड़क का निर्माण करा पाना संभव नही है और इसी कारण वहा के ग्रामीणो को हर माह अपना पीडिएस का राशन लेने के लिए 14 किलोमीटर का पैदल सफर तय करना पड़ता है ,,फिलहाल अब कलेक्टर की पहल से ग्रामीणो का गांव में स्कूल भवन का सपना पूरा होता दिखाई दे रहा है ।

के के जैसवाल _जनपद सीईओ