छत्तीसगढ़बिलासपुररायपुर

भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ द्वारा 17 अक्टूबर को सभी जिलो में धरना।

रायपुर/बिलासपुर-:भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के आह्वान पर प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ 17/10/2022को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौपेगा जिसमे प्रदेश सरकार से मांग करेगा कि चुनाव के पहले पिछली सरकार के 2 साल के बोनस को देने की वादा की गई थी लेकिन चार साल बाद भी अपना वादा पूरा नही की है ,साथ ही सेंट्रल पोल से राज्य सरकार का चावल का कोटा बढ़ाया गया है ,आज के मौजूदा परिस्थिति में किसान 25 से 30 क्विंटल धान प्रति एकड़ उत्पादित कर रहा छत्तीसगढ़ सरकार मात्र 15 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से खरीदी कर रही है जिसे 20 क्विंटल के हिसाब से खरीदी करने सहित अन्य मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में धरना करने जा रही है इसी क्रम में बिलासपुर में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं सहित जिले के कृषकों के साथ नेहरू चौक में 12बजे से 3 बजे तक धरने पर बैठेंगे , उपोरक्त जानकारी जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे ,एवम जिला मंत्री हेमंत सोनू तिवारी ने दी है ।
धीरेन्द्र दुबे
जिलाध्यक्ष
भारतीय किसान संघ
जिला बिलासपुर