छत्तीसगढ़बिलासपुर

उसलापुर पुल से सकरी डेढ़ किलोमीटर के रास्ते को पार करने में लगता है पौन घण्टा?

उसलापुर से सकरी खस्ता हाल सड़क से आमजनता परेशान,विधायक तखतपुर, महापौर को सब जानकारी?

उसलापुर,सकरी बिलासपुर नगर निगम के वार्ड में आता जरूर लेकिन विधानसभा तखतपुर लगता है।

बिलासपुर-: जिस प्रकार पूरे प्रदेश की सड़कों का हाल बेहाल है उसी प्रकार बिलासपुर की उसलापुर से सकरी पहुचने वाली सड़क का हाल है डेढ़ किलोमीटर की सड़क को पार करने में लगते है लगभग पौंन घण्टा, इतनी खराब सड़क है कि आये दिन दुर्घटना होती रहती है सड़क जाम आये दिन का किस्सा बन गया है जाम में फंसे तो निकलने में एक घण्टे से ऊपर भी लग सकता है इस क्षेत्र के लोगो के अलावा तखतपुर,मुंगेली से आने वालों को बिलासपुर शहर आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

बढ़ता ट्रैफिक को देखते हुए भाजपा के शासन में सड़क चौड़ीकरण की योजना बनी थी-:

इस सड़क को भाजपा शासन में चौड़ा करने का प्लान बना था उस समय तखतपुर के विधायक राजू क्षत्री थे बिलासपुर के विधायक अमर अग्रवाल थे और उस समय ये क्षेत्र नगर निगम में शामिल नही हुआ था लेकिन उस समय भाजपा के दो नेता एक केबिनेट मंत्री दूसरा राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त थे तभी इस उसलापुर से सकरी की रोड चौड़ी करने का अमर अग्रवाल पूर्वमंत्री का प्लान था कि शहर बढ़ रहा है उसके अनुसार टट्राफिक भी बढ़ रहा है सड़को का चौड़ीकरण करना आवश्यक है क्योकि उन्होंने ही नेहरू चोक से लेकर उसलापुर तक सड़क को चौड़ीकरण किया था हा उस समय पर्यावरण प्रेमियों ने सड़क किनारे वर्षो पुराने पेड़ो को काटने को लेकर विरोध किया था लेकिन सड़क का चौड़ीकरण आज लगता है कि ज्यादा जरूरी थी लेकिन पूर्व मंत्री ने पेड़ो के बदले सड़क किनारे पेड़ भी लगवाए थे जो आज सड़क किनारे दिखाई दे रहे है।यदि भाजपा की सरकार रहती तो शायद ये सड़क का भी चौड़ीकरण हो गया होता ।

सरकार क्या बदली सड़को की स्थिति भी बदल गई बद से बत्तर हो गई-:

सरकार बदली ओर सड़क का हाल भी बदल गया अब सड़क नही खड्डे दिखाई देते है , सरकार के चार वर्ष पूरे हो गए मरम्मत तक नही हुई है सड़क का चौड़ीकरण तो दूर की बात है सड़क का हाल इतना बुरा हो गया है कि आयेदिन कोई न कोई दुर्घटना हो रही है पुल से लगे पांच सौ मीटर का रास्ता इतना खराब है कि सड़कों में गढ्ढे ही गढ्ढे नजर आते है जाम अलग से इतना लगता है कि डेढ़ किलोमीटर के रास्ते को पौन घण्टा लग जाता है ।

जिम्मेदार जनप्रतिनिधि को आखिर कब दिखाई देगी ये सड़क -:


तखतपुर की विधायक रश्मि सिंह राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त इसी सड़क को पार करके ही अपने क्षेत्र में संपर्क के लिए जाती होंगी लेकिन उन्हें ये सड़क क्यो नही दिखाई दे रही है सड़क इतनी खराब हो चुकी है कि इस पर अच्छी से अच्छी लग्जरी गाड़ी में भी यदि विधायक जाती होंगी तब भी उन्हें सड़क के खस्ता हाल का पता चलता होगा ,उन्ही के विधानसभा के अधिकांश लोग इसी सड़क से होकर शहर में आते है सड़क का मरम्मत होना अत्यंत आवश्यक हो गया नही तो आये दुर्घटना ,जाम बना रहेगा।

पूर्व सरपंच अशोक ठाकुर उसलापुर का कहना है-:

अशोक ठाकुर उसलापुर के पूर्व सरपंच रहे है उन्होंने कहा कि सड़क की मरम्म्त के साथ चौड़ीकरण के लिए एक प्रतिनिधि मण्डल पीडब्ल्यूडी ऑफिस गया था और उसे जल्द से जल्द बनाने की मांग की उन्होंने बताया कि 12 करोड़ रुपये इस रोड के सेन्शन हुआ है लेकिन पीडब्ल्यूडी का कहना है कि इतने में काम नही हो सकता तो उन्होंने विधायक रश्मि सिंह को 32 करोड़ रुपये का प्रपोजल दिया हुआ है राशि आने के बाद ही सड़क का निर्माण हो पायेगा ।