छत्तीसगढ़बिलासपुर

शहर की धरोहर मामा भांचा तालाब के साथ आखिर शासन,प्रशासनभेदभाव क्यो कर रहा है ?

*शहर के मध्य स्थित मामा भांचा तालाब का सौंदर्य करण आखिर कब होगा?*

*मामा भांचा तालाब के चारो तरफ अतिक्रमण क्यो नही दिखता शासन,प्रशासन को?*

नज़ारे में ख़ास फ़र्क नहीं है
इस शहर के लोग बदल गये !


   (गोविन्द शर्मा पत्रकार की रिपोर्ट)            

बिलासपुर:- बिलासपुर शहर की पहचान मामा  भांचा तालाब इस समय अवैध कब्जा,अतिक्रमण से घिरता जा रहा है चारो तरफ लोगो ने आतिक्रमण कर लिया है और  उसी तालाब मे सारी  गंदगी डाली जा रही है शहर को स्मार्ट सिटी बनाने वालों को शायद ये तालाब नही दिखाई दे रहा है जिसके चारो तरफ बेजाकब्जा कर अवैध रूप से कारोबार,घर बना कर लोगो ने कब्जा कर लिया है । शासन प्रशासन को ये धरोहर के रूप मे विद्यमान मामा भांचा तालाब दिखाई नही दे रहा है?


बिलासपुर मे इस समय स्मार्ट सिटी के तहत शहर मे कई  कार्य चल रहे है जिसमे अवैध कब्जा ,अतिक्रमण जैसे स्थान को खाली कराया जा रहा है लेकिन शासन,प्रशासन को बिलासपुर के ह्रदय स्थल मे एक मात्र मामा भांचा तालाब इन सबसे अछूता क्यों,क्या ये तालाब का सौंदर्य करण नही होना चाहिए जो हमारे शहर को एक धरोहर है क्या इसमे हो रहे अवैध कब्जे,आतिक्रमण को नही हटाना चाहिये यदि इसी प्रकार कब्जा होता रहा तो ये तालाब भी हम खी देंगे ,शहर मे अन्य तालाबों का सौंदर्य करण हो रहा है उसी प्रकार इस तालाब का भी सौंदर्य करण होना चाहिये और इसे बचाने की सबसे ज्यादा जरूरत भी है ।