छत्तीसगढ़रायगढ़

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच व जागृति शाखा खरसिया द्वारा ऩि:शुल्क कैंसर जांच व रक्तदान शिविर 20 जनवरी को।

देश के कुशल डॉक्टर्स के सानिध्य में जान्च किया जायेगा, सिविल हॉस्पिटल में शिविर का आयोजन।

नि:शुल्क कैंसर जांच एवम रक्त दान शिविर का आयोजन

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच व जागृति शाखा खरसिया द्वारा ऩि:शुल्क कैंसर जांच व रक्तदान शिविर का आयोजन 20 जनवरी 2023 को मंच के 38 वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजन किया जा रहा है

मानव सेवा ही माधव सेवा है
मारवाडी समाज का एक ही नारा, कैंसर मुक्त हो देश हमारा इसे चरितार्थ करने हो रहा आयोजन।

🩸रक्तदान महादान, रक्तदान से आपका कुछ खर्च नही होगा, लेकिन आपका यही रक्तदान किसी के लिए जीवन दान साबित होगा।

कैंसर एक जानलेवा बीमारी है, जिसका पता कभी कभी गंभीर स्टेज पर आकर लगता है और इंसान लाचार हो जाता है।
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा पुरे देश में अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित केंसर वैन के माध्यम से निःशुल्क कैंसर परीक्षण शिविर का आयोजन देश के कुशल डॉक्टर्स के सानिध्य में किया जा रहा है जिसका उद्देश्य है कैंसर रोगियों का समय रहते पता लगा कर उनका उपचार कराया जा सके।

इन सब बातों को देखते हुए खरसिया नगर के सिविल हॉस्पिटल में एक शिविर का आयोजन किया जा रहा है, आप अपने परिवारों रिश्तेदारों एवमं परिचितों को इस शिविर का लाभ लेने के लिए सूचित कर सकते सकते हैं।

दिनाक 20 जनवरी 2023
समय-सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
स्थान – सिविल हॉस्पिटल खरसिया

अग्रिम पंजीयन व संबंधित जानकारी के लिए आप संपर्क कर सकते है।

जगदीश मित्तल
98933-03798

प्रहलाद बंसल
94064-00000

आशा अग्रवाल
93298-39923

रजनी अग्रवाल
93007-70200

गोपेश अग्रवाल
93015-80472

सुनील अग्रवाल (जीआर)
98263-74721