छत्तीसगढ़बिलासपुर

भारतीय किसान संघ जिला बिलासपुर ने कलेक्टर सौरभ कुमार को ज्ञापन सौपा ।

मस्तूरी विकासखंड के अंतर्गत पाराघाट,भनेशर ,बेलटुकरी के किसानों की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।

बिलसापुर:- भारतीय किसान संघ जिला बिलासपुर के तत्वावधान में में जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे की अगुवाई में जिले की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर सौरभ कुमार को ज्ञापन सौपा ।
किसान संघ ने मांग किया कि मस्तूरी विकासखंड के अंतर्गत पाराघाट,भनेशर ,बेलटुकरी के किसानों की जमीन 13 वर्ष पूर्व वसुंधरा स्टील एंड पावर ने खरीदी एवम विधिवत जनसुनवाई 5/3/2010को कराई थी जनसुनवाई पश्चात आज दिनांक तक कोई भी कार्य नही कराया गया और गोपनीय तरीके से मार्च 2022 में राशि स्टील एंड पावर लिमिटेड को बेच दी गयी जिसकी जानकारी किसानों को होने पर 19/4/22को आपत्ति की गई ,जिस पर नामांतरण पर रोक लगा है तथा किसानों द्वारा जिला प्रशासन को जमीन वापसी की मांग की जा रही थी एवम वसुंधरा कंपनी के मालिक सुशील जालान के ऊपर आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग आई जी ,एस पी तथा थाना मस्तूरी में किया गया था लेकिन न तो मस्तूरी थाना प्रभारी ने इस विषय पर गंभीरता दिखाई न मस्तूरी एस डी एम ने प्रशासन के उदासीन रवैये से त्रस्त होकर आज किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में कहा है कि अगर अब कार्यवाही नही हुई तो किसान उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिससे किसी प्रकार के जन ,धन हानि होती है उसकी सम्पूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी क्योंकि किसानों ने बहुत ही धैर्य के साथ प्रशासनिक तरीके से अपनी बात रखी है अब हमारे धैर्य का बांध टूट रहा है अगर इस विषय पर प्रशासन त्वरित कार्यवाही नही करती है तो हम आंदोलन का ही रास्ता अपनाएंगे ज्ञापन 12 बिंदुओं पर सौपा गया ज्ञापन सौंपने वालों में हेमंत सोनू तिवारी ,माधोसिंह ,रामसेवक कुशवाहा ,वीना तिवारी , मनहरण साहू , देव चंद्राकर ,आर एस पांडेय, महेश यादव , पहारू साहू , विक्रम सिंह , आनंद ध्रुव , धर्मराज सिंह राजेश बैगा ,गोपी पटेल सचिन धीवर ,सुनील ठाकुर ,अनिरुद्ध चंद्राकर ,परमेश्वर चंद्राकर , महेंद्र चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में जिले के किसान उपस्थित थे ।
धीरेन्द्र दुबे
जिलाध्यक्ष
भारतीय किसान संघ
जिला बिलासपुर