कोरबाछत्तीसगढ़

बेजाकब्जा की खबर के बाद निगम अमला आया हरकत में, पार्षद के अवैध निर्माण कार्य को रोका?

बेजाकब्जा की खबर के बाद निगम अमला आया हरकत में, पार्षद के अवैध निर्माण कार्य को रोका

कोरबा । भवन अनुज्ञा प्राप्त किए बगैर शिवाजीनगर व महाराणा प्रताप नगर के मध्य किए जा रहे बेजा कब्जा को निगम के अमले ने मौके पर पहुंचकर बंद करा दिया। साथ ही संबंधित को हिदायत दी कि अवैध निर्माण का प्रयास न करें। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 24 महाराणा प्रतापनगर अटल आवास के समीप मुख्य मार्ग पर भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया गया था। जानकारी मिलने पर निगम के अधिकारियों ने मौके पर जाकर भवन निर्माण की अनुमति संबंधी जानकारी संबंधित व्यक्ति से ली। इस दौरान निगम से अनुमति प्राप्त किए बगैर ही भवन निर्माण कराना बताया गया। इस पर निगम अमले ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य को बंद करा दिया। आयुक्त प्रभाकर पांडेय ने बिना अनुमति के किए जाने वाले भवन आदि के निर्माण को गंभीरता से लेते हुए निगम के जोन कमिश्नरों, भवन अधिकारी एवं अन्य मैदानी अधिकारी- कर्मचारियों को निर्देश दिया हैं कि अपने कार्य क्षेत्रों में भवनों आदि के निर्माण पर सतर्क नजर रखें। यह बताना होगा कि एक पार्षद अपने भाई के साथ मिलकर बेशकीमती जमीन पर दूसरी बार कब्जा करने का प्रयास कर रहा था।