छत्तीसगढ़

165 बटालियन केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल का सिविक एक्शन कार्यकम संपन्न

165 बटालियन केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल का सिविक एक्शन कार्यकम संपन्न

ग्राम.बेदरे-दुरन-दर्भा ,मिसिगुडा,टेकलपारा के ग्रामीणों के लिये आयोजित कार्यक्रम उम्मीद की नई रोशनी लेकर आया

सुकमा _ गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार छतीसगढ में तैनात 165 वीं बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल लगातार नक्सल प्रभावित गांवों में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन कर रही है। जिससे बल और भारत सरकार के प्रति ग्रामीणों का सद्भाविक विश्वास बढ़ रहा है। पहले नक्सलियों के भय से इस तरह के कार्यकर्मों से दूरी रखने वाले ग्रामीण अब स्वफूर्त कार्यक्रमों में आने लगे है। बल्कि ग्रामीण युवा बल के अधिकारियों और जवानों से निश्चित समयावधि में आयोजन को लेकर खुल कर बात करने लगे हैं।

इस क्रम में जिला सुकमा में तैनात सीआरपीएफ 165 वीं कम्पनी के द्वारा दुरन-दर्भा ग्राम में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
जिसमें.बेदरे ,दुरन-दर्भा ,मिसिगुडा ,टेकलपारा व समस्त गाॅवों से ग्रामीण एकत्रित शामिल हुए। यह देखकर काफी प्रसन्नता हुई कि कार्यक्रम में स्वफुर्त करीव 250 से अधिक ग्रामीण अपने सरपंच, मुखिया व अन्य ग्रामीण पदाधिकारियों के साथ इस प्रोग्राम में भाग लेने पहुंचे थे। ग्रामीणों ने 165 वी वाहिनी केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल की दुरस्थ गाॅवों तक पहूॅचने के प्रयासों में अपना अपेक्षित विश्वास प्रर्दशित किया।

इस दौरान 165 वी वाहिनी द्वारा बेदरे, दूरन-दर्भा, मिसिगुडा, टेकलपारा गाॅव के जरूरतमंद लोगों तथा परिवारों को पानी की टंकी एवम कामकाजी महिलाओं और स्कुल जाने वाली बालिकाओं को साईकिल एवं बालकों को खेलकुद की सामग्री का वितरण किया गया। जिसका इंतजार यहाॅ की कामकाजी महिलायें एवम छात्रायें एवम छात्र काफी समय से कर रहे थे। उक्त प्रोग्राम के दौरान एक चिकित्सा शिविर का भी आयोजित किया गया।

जिसमें *डाॅक्टर आर0 अनिल कुमार (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी) के द्वारा मरीजों की जाॅच किया गया व महिलाओं को आयरन व फोलिक एसिड की कमी की दवाईयाॅ, जीवन रक्षक दवा विशेष रूप से मलेरियारोधी जाॅच कर दवाओं की वितरण किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी बच्चों को चाॅकलेट एवम बिस्किट का वितरण भी किया गया।

वाहिनी के कमान्डेंट श्री धर्मेन्द्र कुमार झा के मार्गदर्शन में तथा कैम्प कमान्डर श्री बी0एस0बिष्ट (द्वितीय कमान अधिकारी) की अध्यक्षता व उपस्थित में सफलता पुर्वक उक्त प्रोग्राम समपन्न हुआ। इस अवसर पर श्री अरविंद कुमार. मिश्रा(सहा0ंकमां0) एवम श्री आर0 अनिल कुमार (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी) के अतिरिक्त ग्राम दुरन-दर्भा के मुखिया हेमला लिंगा, पटेल ओयम केशा तथा कोबरा व 231 वी वाहिनी के अधिकारी भी उपस्थित थे।

इस प्रकार के कार्यक्रम के0रि0पु0बल के द्वारा आम जनता के साथ आपसी विश्वास को बढाने व स्थानीय लोगों को समाज की मुख्यधारा से जुड़कर रचनात्मक कार्याे में सहभागिता बढाने के लिये किये जाते है।

कार्यक्रम के समापन में कैम्प कमान्डर श्री बी0एस0बिष्ट (द्वितीय कमान अधिकारी)के द्वारा सभी उपस्थित ग्रामीणों,पत्रकारों ,गाॅव के गणमान्य नागरिकों एवम ग्रामीणों को कार्यक्रम में उपस्थित रहने हेतू आभार प्रकट किया गया।