छत्तीसगढ़दुर्ग

ABPSS दुर्ग की कार्यकारणी का हुआ गठन:-राकेश तम्बोली (जिलाध्यक्ष)

दुर्ग जिला अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का गठन दुर्ग। राष्ट्रिय पत्रकारों की सुरक्षा के लिए तत्पर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति [ABPSS] के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्री गोविन्द शर्मा के द्वारा छत्तीसगढ़ में समिति का विस्तार करने के लिए दुर्ग जिलाध्यक्ष के पद पर राकेश तम्बोली का मनोनयन किया गया था ,जिस पर राकेश तम्बोली द्वारा विस्तार करने के लिए पत्रकारों की बैठक आयोजित आज उनके तम्बोली काम्प्लेक्स के कार्यालय में किया गया ।

इस बैठक में दुर्ग जिले से पत्रकार साथी उपस्थित हुए तथा सर्वसम्मति से राकेश तम्बोली की अध्यक्षता में पदाधिकारियों का चयन किया गया जिसमें अध्यक्ष –  राकेश तम्बोली, उपाध्यक्ष – जान बी.प्रसाद ,गोपाल निर्मलकर ,महासचिव राजेश प्रसाद ताती ,सचिव –  श्रीमती रंजीता तम्बोली ,येनु कुमार देवांगन ,नवीन राजपूत ,हर्ष कुमार राय ,सहसचिव दीपमाला सिन्हा ,लोकेश्वर सिंह ठाकुर ,यदुनंदन मिश्रा ,लोकेश नाग ,शशिधरन मिश्रा ,कोषाध्यक्ष लुकेश साहू ,मिडिया प्रभारी – रोहिताश भुवाल ,विनोद कुमार पाण्डेय,क़ानूनी सलाहकार प्रशांत जोशी चुने गए।

विदित है की पुरे देश में पहली बार छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून मार्च 2023 में लागू किया है जिसके लिए अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति अपने पुरे ताकत से सरकार से अपनी मांग मनवाने लगी थी जिसे भूपेश बघेल की सरकार ने आखिरकार मंजूरी दे ही दी ।  दुर्ग जिले में समिति की गठन पर  प्रदेश अध्यक्ष श्री गोविन्द शर्मा ने अपनी बहुत सारी शुभकामनाएं दी हैं और कहा है की हम और हमारा संगठन हर समय पत्रकारों के हित की रक्षा के लिए खड़े हैं ।