छत्तीसगढ़बिलासपुर

शासकीय जमीन का खेल मोपका में रुकने का नाम नही ले रहा नागरिकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।

शासकीय जमीन को बचाने मोपका के नागरिकों ने मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।

ग्राम मोपका के शासन द्वारा निर्मित निस्तार पत्रक में 1246.10 एकड़ शासकीय भूमि घास, गोचर व छोटे – बड़े छाड़ के जंगल के रूप मे दर्ज है,

एस डी एम,तहसीलदार को सब जानकारी होने के बाद भी नामांतरण की प्रक्रिया को अंजाम दे रहे हैं:- प्रकाश सिंह अधिवक्ता एवम सामाजिक कार्यकर्ता

बिलासपुर:- मोपका ,चिल्हाटी ग्राम के निवासियों ने आज बिलासपुर कलेक्टर को क्षेत्र की शासकीय भूमि को बचाने एवम  शासकीय जमीन क्षेत्र के विकास में दिए जाने को लेकर आज रैली की शक्ल में मार्च करते हुए कलेक्टर को मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक के नाम ज्ञापन सौंपा।
ग्राम वासियों के द्वारा निम्न बिंदुओं पर शिकायत दर्ज कराई:-
मौज़ा मोपका – चिल्हाटी प.ह.न. 29 तहसील व जिला
बिलासपुर स्थित निस्तार पत्रक मे दर्ज समस्त शासकीय भूमि की वर्तमान स्थित एवं उस पर अवैध कब्जे को रोकने एवं विधिविपरित प्रदान पट्टे को रद्द करने हेतु ।
इसके अलावा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्रीकांत वर्मा के द्वारा बिलासपुर द्वारा शासकीय भूमि के संबंध में विधिक प्रक्रियाओं की अनदेखी, पद का दुरुपयोग एवं शासन के हित की अनदेखी करते हुये विधि विरुद्ध आदेश पारित किए जाने के संबंध मे |
तीसरी शिकायत खसरा नंबर 993/1/ट पर सामुदायिक एवं खेल के मैदान का विधि विरुद्ध सीमांकन कर अहाता निर्माण करने के विरोध हेतु ।
चौथी शिकायत ग्राम मोपका – चिल्हाटी के भूमि हीन निवासियों को पाँच पाँच डिसिमिल भूमि आबंटित किए जाने हेतु ।
पांचवी शिकायत के रूप में ग्राम मोपका के निवासी व हाई स्कूल के बच्चो के लिए मैदान की व्यवस्था हेतु ।

महोदय हम समस्त ग्रामवासी मोपका चिल्हाटी निम्नलिखित शिकायत व निवेदन प्रस्तुत करते है :-
माननीय महोदय हमारे ग्राम मोपका के शासन द्वारा निर्मित निस्तार पत्रक में 1246.10 एकड़ शासकीय भूमि घास, गोचर व छोटे – बड़े छाड़ के जंगल के रूप मे दर्ज है, जो कि निस्तार पत्रक के अनुसार है