छत्तीसगढ़बिलासपुर

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग बिलासपुर के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए अजय भीमनानी

निर्वाचन हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक 29 जुलाई को नारायण गेस्ट हाउस लिंक रोड मे रखी गई थी।

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग बिलासपुर के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध एवं सर्वसहमति से निर्वाचित हुए अजय भीमनानी

बिलासपुर:- पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग,बिलासपुर द्वारा 2023-25 वर्ष में युवा विंग द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं अध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक 29 जुलाई को नारायण गेस्ट हाउस,नारायण प्लाजा लिंक रोड मे रखी गई,
जिसमे सर्वप्रथम युवा विंग के मार्गदर्शक दयानंद तीर्थानी ने युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि कैसे सिंधी सेंट्रल युवा विंग समाज के सभी युवाओं को एक माला में पिरोने का कार्य करती है एवं बिलासपुर सिंधी युवा एकता को संबल प्रदान करती है। यह सिंधी युवा एकता का उदाहरण ही है की विगत 6-7 वर्षों में अध्यक्ष पद में चयन हेतु कभी भी चुनाव की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है एवं हमेशा से मिलजुल कर आपसी एकता का परिचय देकर सर्व सहमति से युवा विंग के अध्यक्ष का चयन किया जाता है।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए दयानंद तिर्थानी ने उपस्थित सभी युवाओं से आग्रह किया कि जो भी युवा,सिंधी सेंट्रल युवा विंग के अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं देने का इच्छुक है वह अपना नाम प्रस्तावित कर सकता है,
जिसमें सर्वप्रथम युवा विंग के प्रमुख सलाहकार अमित नेभानी ने अजय भीमनानी का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया, जिसे वहां उपस्थित समस्त युवाओं ने अपनी सहमति देकर सर्व सहमति से एवं निर्विरोध अजय भीमनानी को सिंधी सेंट्रल युवा विंग का अध्यक्ष बनाने हेतु अपनी सहमति एक सुर में दी।
वहां उपस्थित युवा विंग के मार्गदर्शक मंडल,संरक्षकगण एवं सभी सदस्यों ने अजय को माला पहना कर एवं मिठाई खिलाकर बधाई एवं सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।
अजय ने अपने संबोधन में कहा की उनके कार्यकाल में पारदर्शिता एवं सिंधी युवाओं को एक सूत्र में बांधकर रखने का कार्य प्राथमिकता में रहेगा एवं युवा विंग को जो भी जिम्मेदारियां दी जाएंगी उन्हें मिलकर सुचारू रूप से संपन्न कराने मे पूरा समर्पण एवं परिश्रम लगाया जाएगा।
अजय भीमनानी सिंधी सेंट्रल युवा विंग की शुरुआत से ही सक्रिय रूप से युवा विंग से जुड़कर कार्य कर रहे हैं,पूर्व में उन्होंने कोषाध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवाएं सिंधी सेंट्रल युवा विंग को दी है, जिस तरह से उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन कोषाध्यक्ष के रूप में किया है उनके कार्यों की सराहना हर कोई करता आया है,अजय का व्यक्तित्व हमेशा से ही पारदर्शी, मिलनसार एवं सभी को साथ में लेकर चलने वाला रहा है जो कि सिंधी युवा एकता को और बढ़ाने में पूर्ण रूप से सहायक सिद्ध होगा।