छत्तीसगढ़बिलासपुर

पत्रकार रत्न सम्मान- 2023′  सम्मानित हुए बिलासपुर जिले के पत्रकार

पत्रकार रत्न सम्मान- 2023′ सम्मानित हुए बिलासपुर जिले के पत्रकार

बिलासपुर: पत्रकार हित में कार्य करने वाली  राष्ट्रीय स्तर की संस्था  न्यूज़ हब इनसाइट केयर फाउंडेशन के बैनर तले पत्रकार रत्न सम्मान-2023 एवं बिलासपुर रत्न सम्मान समारोह का आयोजन 15 जुलाई 2023 को  होटल द एमराल्ड में संपन्न हुआ. इस अवसर पर पत्रकारिता एवं सामाजिक  क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लगभग 100 लोगों को सम्मानित किया गया.

सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शैलेश पांडे एवं  विशिष्ट अतिथि के रूप में आप पार्टी की प्रदेश सयुंक्त सचिव उज्वला कराडे,  छ.ग. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल वहाब खान, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चन्द्रशेखर वाजपेयी, जयराम नगर कृषि उपज मंडी के उपाध्यक्ष संतोष दुबे और अतिरिक्त कलेक्टर आर. कुरुवंशी उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर की गयी. इसके बाद न्यूज़ हब इनसाइट केयर फाउंडेशन के डायरेक्टर पंकज खंडेलवाल, सलाहकार देवदत्त तिवारी, उमाकांत मिश्रा, प्रकाश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी विनय मिश्रा एवं बिलासपुर संभाग प्रभारी मनीष शर्मा ने    सभी अतिथियों को मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर सम्मान किया. इस अवसर पर पत्रकार सुरक्षा कानून पर परिचर्चा की गयी.

इस पर शैलेश पांडे  ने कहा कि समाज को जागरूक करने में पत्रकारों की बेहद अहम भूमिका है, आत्मनिर्भर भारत बनाने में पत्रकारों की भूमिका अहम है. पत्रकारिता एक चुनौतीपूर्ण कार्य है. पत्रकारों ने आमजन को जागरुक करने में महती भूमिका निभाई है. पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ हैं, जो सामाजिक कुरीतियों को उजागर करने व इसके उत्थान में अहम भूमिका निभाते हैं. किसी भी देश को मजबूत करने के लिए पत्रकारिता का महत्वपूर्ण योगदान रहता है: क्योंकि पत्रकारिता के माध्यम से जनता को जागरुक किया जाता है.

वहीं, विशिष्ट अतिथियों ने भी अपने विचार रखे और न्यूज़ हब इनसाइट केयर फाउंडेशन की टीम को इस कार्यक्रम के लिए बधाई दी. 

इस अवसर पर पत्रकार रत्न से पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष कमलेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार राजेश दुआ, सुब्रत दादा, राजेश अग्रवाल, देवदत्त तिवारी, तपन गोस्वामी, निर्मल माणिक, रवि शुक्ला, राज गोस्वामी, शशांक दुबे, नीरज धर दीवान, अनुज श्रीवास्तव,  भूपेन्द्र नवरंग, साखन दर्वे, उमाकांत मिश्रा, प्रकाश अग्रवाल, लोकेश वाघमारे,अजीत सिंह, राजकुमार कोरी, क्रांति नामदेव, सुरेन्द्र शर्मा और वहीं, बिलासपुर प्रेस क्लब के सचिव इरशाद अली, पूर्व प्रेस क्लब उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, ग्रैंड न्यूज़ चैनल के संपादक विनय मिश्रा, लोकस्वर टीवी के रिपोर्टर सतीश साहू,हरिभूमि के रिपोर्टर अंजनी तिवारी,आईबीसी न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर विशाल झा,अधिमान्यता पत्रकार दिलीप अग्रवाल,टाइम्स न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर श्याम पाठक, खोजी   सिरगिट्टी पत्रकार संघ के अध्यक्ष कृपा शंकर,कमलेश लव्हात्रे(दैनिक छत्तीसगढ़ वाच), सुधीर तिवारी(दैनिक छत्तीसगढ़ वाच), संजीव सिंह (श्रम बिंदु),प्रतीक मिश्रा(बिलासपुर प्रेस क्लब सदस्य), संतोष मिश्रा(बिलासपुर प्रेस क्लब सदस्य), सतीश बाटवे(बिलासपुर प्रेस क्लब सदस्य),भूषण श्रीवास, कोटा प्रेस क्लब अध्यक्ष डब्बू ठाकुर, कोटा प्रेस क्लब उपाध्यक्ष मोहम्मद जावेद खान, दबंग न्यूज़ लाइव के प्रबंध संपादक संजीव शुक्ला, कोटा प्रेस क्लब सदस्य ठाकुर प्रेम सोमवंशी, सीपत प्रेस क्लब अध्यक्ष  प्रदीप पांडे, सीपत  प्रेस क्लब उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश  गुप्ता, सीपत गृह निर्माण समिति के उपाध्यक्ष हरीश गुप्ता, सीपत पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष कमल गुप्ता, दैनिक भास्कर से राकेश मिश्रा, inh न्यूज़ चैनल से राजू ठाकुर,  हरिभूमि से टेकचंद कारडा, दिलीप तोलानी, देशबन्धु  से मनजीत सिंह, न्यूज़24 से अभिषेक सेमर, न्यूज़ ISB पी. बेनेट, रघु यादव( दैनिक भास्कर, मस्तुरी), विजय सुमन(साधना न्यूज़), हरीओम श्रीवास (उपाध्यक्ष छ.ग.श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ मस्तूरी),  मस्तुरी प्रेस क्लब पूर्व अध्यक्ष उदय सिंह ठाकुर, विनोद बघेल( सचिव, छ.ग.श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ मस्तूरी) विकास रोहरा,नीरज मखीजा, राकेश परिहार, गोविन्द शर्मा, उत्पल सेन गुप्ता, अमित संतवानी    ,जियाउल्ला खान, शेख असलम आदि शामिल थे.

इस दौरान विशेष रूप से महिला पत्रकार सीनियर रिपोर्टर काजल किरण, मधु शर्मा के साथ संचार टुडे की रिपोर्टर मधु खान, बीसीसी न्यूज़ की एंकर रमा धीमान, सीजी हंट न्यूज़ की संपादक श्रृष्टि सिंह, लोकस्वर की रिपोर्टर उषा सोनी, ग्रैंड गुम्बर न्यूज़ की भारती यादव, ग्रैंड न्यूज़ की एंकर रिया गुप्ता, आयुषी अग्रवाल और कविता यादव को भी सम्मानित किया गया है.

वहीं, अधिवक्ता प्रकाश सिंह, डॉ. निशांत शुक्ला, कृषि विज्ञान केंद्र की विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ. शिल्पा कोशिक, नर्मदा ड्रिंक्स के अधिकारी अमित मिश्रा सहित दर्जनों समाज सेवियों  को बिलासपुर रत्न सम्मान से भी सम्मानित किया गया.

मंच का संचालन वरिष्ठ पत्रकार अनुज श्रीवास्तव और संतोष मिश्रा  ने किया.