कोरबाछत्तीसगढ़

कबाड़ का खेल बाँकी मोंगरा में पुलिस को है जानकारी?

पुलिस और कबाड़ी चोर में जीत कबाड़ी की होती हैं क्यों ये पुलिस ही बता पाएगी कबाड़ का खेल आखिर कब खत्म होगा?

कोरबा :- बाँकी मोंगरा में फल-फूल रहा है कबाड़ का काम , रात भर इधर-उधर से कबाड़ लाकर बाँकी मोंगरा के सुक्लाखार के पास बने नये कबाड़ गोदाम में छोटा हाथी और पिकअप में भरकर लाया जाता है, फिर बड़ी-बड़ी ट्रकों में कबाड़ भरकर भेजा जाता है, और यह काम दिन दहाड़े किया जाता रहा है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ बड़े-बड़े लोगों की संलिप्तता है, पर वो सामने नहीं आते हैं, कुछ और लोगों का कहना है कि 6-7 लोगों का एक सिंडीकेट बना है जो लोग लाईजनिंग करते हैं, ऊपरी सपोर्ट भी मिला है अब यह ऊपरी सपोर्ट देने वाला कौन है ? यह राज़ बना हुआ है, पर 150 टन को जब्त करने वाली पुलिस इन कबाड़ दुकानों को देख नहीं पा रही जो मुख्य मार्ग पर संचालित हो रही है?

आखिर किसकी मिलीभगत में इस काम को इतने बड़े पैमाने पे किया जा रहा है, और इसके लिए कौन-कौन जिम्मेदार है ? यह भी दिखते हुए नहीं दिखने वाले रहस्य के जैसा है ! जो बाँकी मोंगरा पुलिस थाने से महज़ 2 किलोमीटर के अंदर संचालित हो रही है । पहले खदानों में रात्रि में चोरी हो रही थी, फिर चोरी ने अब जैसे डकैती का रूप ले लिया है , बड़े-बड़े बंद कोयला खदानों के बंकर तो कभी बंद पड़ी रेल पटरी तक नही बच पा रही है ।