कोरबाछत्तीसगढ़

अवैध कबाड़ के लिए बहुचर्चित बाँकी मोंगरा पुलिस की कार्यवाही शून्य।

एक ओर कार्यवाही फिर भी थाने से 2 किलोमीटर की दूर मुख्य मार्ग में कबाड़ दुकान संचालित ?

कबाड़ के लिए बहुचर्चित बाँकी मोंगरा

(पत्रकार अरुण शेंडे की रिपोर्ट)

कोरबा, 15 सितम्बर ( ) जिला मुख्यालय कोरबा से पश्चिम में स्थित थाना बाँकी मोंगरा थाना के द्वारा बिते दिनों कबाड़ चोरी की शिकायत पर थाना बांकी मोंगरा के द्वारा रज्जे सिंह, विसाल बत्रा और विष्णु दास नामक कबाड़ चोरों को पकड़ कर कार्यवाही किया गया है जो काबिले तारीफ़ है, किन्तु एक ओर कार्यवाही और एक ओर बाँकी मोंगरा पुलिस थाने से महज़ दो किलोमीटर की दूरी पर मुख्य मार्ग में संचालित कबाड़ गोदाम जिसे बड़ी आसानी से आते-जाते लोग देखते है जहाँ कुसमुण्डा और आस-पास से बड़ी-बड़ी पाईप को और खदानों के सामानों को पिकअप में खुलेआम लाया जाता है वो कैसे बंद नहीं हो पा रहा है, यह भी संदेहास्पद है आखिर कौन-कौन लोग इसमें शामिल है और कौन इसके रहनुमा बने हुए हैं, आखिर इस कबाड़ दुकानों पर कब कार्यवाही होगी क्योंकि सूत्रों के मुताबिक बड़े-बड़े ट्रकों में भरकर रायगढ़ में खपाया जा रहा है, फिर ये लोग इन्हें पकड़ने में नाकाम कैसे !

*फिलहाल कुछ सवाल जो संदेह उत्पन्न करते हैं :

1 कबाड़ गोदाम पिछले कई महिनों संचालित कैसे है ?
2 कबाड़ गोदाम को चलाने वाला संचालक कौन ?
3 इस कबाड़ के गोरखधन्धे में कौन-कौन शामिल है ?