छत्तीसगढ़बिलासपुर

छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा निःशुल्क नियमित योगाभ्यास सम्पन्न ।

बिलासपुर में तीसरे व चौथे निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र का शुभारंभ प्लेस आफ सेफ्टी एवं बालिका गृह बिलासपुर में हुआ

महापौर रामशरण यादव, योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह ठाकुर व नगर निगम सभापति सेख नजरुद्दीन जी रहे उपस्थित

दिनांक 05 अक्टूबर 2023 को छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा निःशुल्क नियमित योगाभ्यास कार्यक्रम के अंतर्गत प्लेस ऑफ सेफ्टी/विशेष गृह और बालिका गृह नूतन चौक बिलासपुर में नि:शुल्क योग कक्षा का शुभारंभ श्री रामशरण यादव जी मान. महापौर मुख्य आतिथ्य तथा छत्तीसगढ़ योग आयोग के मान. सदस्य श्री रविन्द्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता और अति विशिष्ट अतिथि श्री सेख नजरुद्दीन जी मान. सभापति नगर निगम बिलासपुर की उपस्थिति में किया गया।

योग आयोग के सदस्य श्री रविन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में जन-जन को स्वस्थ एवं निरोगी जीवन अपनाने के उद्देश्य से योग आयोग द्वारा सार्वजनिक उद्यानों, स्थानों व सेंटरों में निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र प्रारंभ किया जा रहा है जिससे कि आमजन बेहतर स्वस्थ्य लाभ प्राप्त कर सके।
प्लेस ऑफ सेफ्टी/विशेष गृह और बालिका गृह के निवास बालक/बालिकाओ को योग के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ सकरात्मक ऊर्जा का विकास करना जिससे समाज के विकास में अपना योग दान दे सके इसी उद्देश्य से नियमित योग केंद्र का शुभारंभ किया गया। योग आयोग के योग प्रशिक्षक श्री त्रिलोक कुमार नागेश जो कि प्लेस ऑफ सेफ्टी/विशेष गृह और श्रीमती रश्मि पांडेय योग प्रशिक्षिका बालिका गृह में लगन के साथ नियमित योग करा रहे है, इसके लिए दोनों को बहोत बहोत बधाई देता हूँ।

महापौर रामशरण यादव जी ने योग आयोग का धन्यवाद देते हुए कहा कि जिनको योग की बहोत ज्यादा जरूरत है ऐसे प्लेस ऑफ सेफ्टी/विशेष गृह और बालिका गृह में आज शुभारंभ किया गया है। इस नियमित योग के माध्यम से भटके हुए बालक/बालिकाओ में अवश्य ही परिवर्तन होगा और आम जनमानस के रूप में स्वतंत्र विचारों के साथ समाज मे कंधे से कंधे मिलाकर चलेंगे।

सभापित श्री सेख नजरुद्दीन जी ने कहा की योग आयोग अपने उद्देश्य को जनमानस तक पहोचाने की हर सम्भव प्रयास कर रही है। इसके लिए योग आयोग बधाई के पात्र है। इसी प्रकार जहाँ योग की जरूरत है वहाँ नियमित योग कक्षा संचालित किया जाना चाहिए।

आज उद्घाटन के अवसर पर श्रीमती राजेश्वरी सूर्यवंशी जी प्लेस ऑफ सेफ्टी व विशेष गृह की जज, सीमा सिंह ठाकुर सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, श्री रविकांत कुम्भकार प्रभारी अधिकारी, लता श्रीवास्तवा अधीक्षक प्लेस आफ सेफ्टी, अर्चना चौहान अधिक्षक बाल संप्रेषण, कामता श्रीवास, जे के कुर्रे, योग आयोग प्रशिक्षक श्री त्रिलोक कुमार नागेश, श्रीमती रश्मि पांडेय सहित योग साधकगण उपस्थित रहे।