छत्तीसगढ़सारंगढ

संविधान दिवस शासकीय माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया।

शालेय परिवार ने मनाया संविधान दिवस
सरिया- इस बार 26 नवम्बर संविधान दिवस अवकाश दिन रविवार होने के बावजूद बड़े हर्ष उल्लास के साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोबरसिंहा के शालेय परिवार के जागरूक शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सहभागी होकर “जागो ,जगाओ-संविधान पढ़ाओ” थीम के आधार पर बड़े हर्ष उल्लास के साथ संविधान दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता राजेंद्र चौहान ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रभारी प्राचार्य भुवनेश्वर नायक सहित स्टॉफ के समस्त व्याख्याताओं ,छात्र-छात्राओं को आवाह्न कर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर सहित देश के संविधान प्रारूप समिति के महापुरुषों का पूजन वंदन कर,भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने जीवंत दस्तावेजों अर्थात भारतीय संविधान की उद्देशिका का संकल्प के साथ सामूहिक वाचन करवाया गया।
साथ ही इसी कड़ी में व्याख्याता राजेंद्र चौहान,सहसराम नौरंगे,मैडम शालिनी दुबे ने भारतीय संविधान निर्माण के मूल आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए संविधान में वर्णित मूल अधिकार एवं कार्तब्यों को व्याहारिक जीवन में परिपालन करने की विचार व्यक्त किए।
उक्त गरिमामयी कार्यक्रम में विद्यालय के व्याख्याता रमेश कुमार निषाद,सुरेंद्र कुमार साहू, हेमंती राठिया, विज्ञान सहायक चांदनी पटेल,रामकुमारी चौहान एवं विद्यार्थियों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन किए।अंत में सेव बूंदी व श्रीफल का प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम समापन किया गया।