छत्तीसगढ़बिलासपुर

हज कराने के नाम पर पति पत्नी ने की कई लोगो से धोखाधडी थाने में हुई शिकायत।

हज कराने के नाम पर पति पत्नी ने की कई लोगो से धोखाधडी थाने में हुई शिकायत।

महफूज खान की रिपोर्ट

बिलासपुर:- हज कराने के नाम पर धोखा धडी कर रहे पति,पत्नी के खिलाफ थाने में शिकायत की गई विस्तृत्व जानकारी है कि रेशमा रूबी तथा उनके पति श्री वसीम अली के द्वारा बिलासपुर, कटघोरा सहित अन्य स्थानों में अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ मिलकर रूही दूर एण्ड ट्रेव्हल्स के नाम से व्यवसाय करते हैं, हम आवेदकगण को सामाजिक व्यक्तियों के माध्यम से जानकारी मिली थी उपरोक्त लिखित रूही दूर एण्ड ट्रेव्हल्स के द्वारा मुस्लिम समाज के लागा को हज उमरा (धार्मिक यात्रा) की यात्रा कराते हैं, जिस सिलसिले में ही हम लोग अन्य सामाजिक व्यक्यिों के साथ तालापारा बिलासपुर में स्थित उवत सज्थान लडी दूर एण्ड देव्हल्स में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त किये थे, तब उनके द्वारा हज उमरा की यात्रा के लिए प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के सबंध में बताया गया जिस पर से हम आवेदकगण अपने-अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ हज उमरा (धार्मिक यात्रा) की यात्रा करने के लिए तैयार हो गया गये थे, और लिए प्रति व्यक्ति की दर से जो राशि तय किया गया था उसे हम लोगों के द्वारा उनके कार्यालय में माह सितम्बर-अक्टूबर 2023 में ही अदा कर दिये थे।

निवेदन है कि हम आवेदकगण द्वारा रूही दूर एण्ड ट्रेव्हल्स को हज उमरा की यात्रा कराने के लिए निम्नानुसार राशि दिया गया है, मोहम्मद इंखलाक के द्वारा कुल 5,02,400/-रू०, शेख अकरम के द्वारा 4,56,700/-रू०, सैययद अब्दुल रहीम 2,60,000/-रू०, जावेद हुसेन 1,20.000/-रूद्ध, अब्दुल हकीम 2,90,000/-रू०. ईशाक मोहम्मद 1.10,000/-रू०, हफीजन वी. 55,000/-रू०. हफीज मोहम्मद 2,00,000/-रू०, तशरीफ मोहम्मद 1.10,000/-रू०, मोहम्मद ईमारानुददीन 1,45,000/-रू०, शमीम सिद्धीकी 4,20000/-रू०, सलमान सिद्धीकी 2,00,000/-रू०, कौसर सिद्धीकी 2,00,000/-रू०, सुल्तान असारी, 1,95,000/-रू०, हसन अली 60,000/-रू० एवं अलतमस सिद्धीकी द्वारा 1,90,000/-रू० अदा किया गया है।

निवेदन है कि उक्त राशि प्रदान करते समय उपरोक्त लिखित वसीम अलो तथा रेशमा रूबी के द्वारा बताया गया था कि हज उमरा (धार्मिक यात्रा) की गाना करने के लिए दिनांक 27.01.24 को सऊदी के लिए फ्लाईट बुक कराया जावेगा तथा यह भी आश्वासन दिया गया था कि उक्त तिथि के एक सप्ताह पहले ही यात्रा के लिए आवश्यक दस्तावेज (वीजा-टिकिट) एवं अन्य दस्तावेज सभी को उपलब्ध करा दिया जावेगा, परन्तु यात्रा का समय पास आने तक भी पेपर उपलब्ध नहीं कराया जा रहा था, जिस पर से हम लोग उनके कार्यालय में उपस्थित होकर पेपर उपलब् कराने के लिए निवेदन कर रहे थे जिस पर से उनके द्वारा आज-कल में उपलब्ध कराने की बात कहते हुए हीला-हवाला किया जा रहा था, और अंतत हम लोगों से उपरोक्त लिखित अनुसार राशि प्राप्त करने के बाद भी हज उमरा (धार्मिक यात्रा) की यात्रा नही कराये, बल्कि हम लोगों से बात करने एवं मिलने से भी इंकार कर रहे थे।

थाना प्रभारी से निवेदन है किया की उपरोक्त लिखित रूही दूर एण्ड देवाल्स के प्रोपाईटर श्रीमति रेशमा रूबी तथा उनके पति श्री वसीम अली के आश्वासन के अनुसार हज उमरा की यात्रा दिनांक 27.01.24 को प्रारंभ होनी थी, परन्तु उपरोक्तानुसार यात्रा समधी कोई दस्तावेज उपलब्ध ही नहीं कराया जा रहा था, तब हम लोगों को उनकी नीयत पर आशंका हो रही थी जिस पर से उनके कटघोरा स्थित निवास में दिनाव 200124 को उपस्थित होकर कड़ी आपत्ति जाहिर किये थे तथा अपनी-अपनी जमा राशि वापस करने, अन्यथा उनके खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही करने की बात कहे थे जिस पर से प्रोपाईटर रेशमा रूबी के पति वसील अली के द्वारा दिनांक 26.01.24 को ही कटघोरा ने नोटरी महोदय के समक्ष इकरारनामा निष्पादित कुछ लोगों को उनकी राशि दिनांक 30.01.24 तक वापस करने का लिखित आश्वासन दिये थे परन्तु राशि नहीं दी गयी है। और जब पुनः हम लोगों के द्वारा उनके खिलाफ पुलिस कार्यवाटी जरने की बात कही गयी तब प्रोपाईटर महोदया के द्वारा कुछ लोगों को राशि अदायगी बाबत् चेक दिया गया था जो कि बाउंस हो गया है।

इन व्यक्तियों के द्वारा हमारे साथ बहुत बड़ा छलाया एवं धोखाधड़ी किया गया है हम लोगों से हज नमर की यात्रा कराने के नाम पर छलपूर्वक एक बड़ी राशि प्राप्त कर लिया गया है, परन्तु आज तक यात्रा नही कराया गया और न ही हमारी राशि को वापस किया ग अनावेदकगण के कृत्य से हमारी धार्मिक भावना भी अत्यधिक आहत हुई तथा आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है।

निवेदन है कि उपरोक्त लिखित व्यक्तियों के द्वारा हम लोगों से छल पूर्वक राशि प्राप्त कर लिया गया है, तथा उक्त राशि वापस भी नही किया जा रहा है

जिसके लिए उनके खिलाफ उचित दण्डात्मक कार्यवाही करने की कृपा करे त लोगों के द्वारा जमा की राशि वापस दिलाये जाने की कृपा करें।