बिहार

राष्ट्रीय मुद्दा के रूप में उभरा है पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग,संसद में उठाया जाएगा:सिग्रीवाल

राष्ट्रीय मुद्दा के रूप में उभरा है पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग
संसद में उठाया जाएगा:सिग्रीवाल

माँझी। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून की एकसूत्री माँग राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है। सोमवार को महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने इस मुद्दे का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा है कि संसद के अगले सत्र में वे इसे सदन में जोरशोर से उठाएंगे तथा सरकार द्वारा कानून बनाये जाने तक वे संघर्ष करेंगे। श्री सिंह सोमवार को माँझी के जइ छपरा गाँव में आयोजित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के शिलान्यास समारोह के दौरान अपने भाषण के क्रम कही। बताते चले कि चार दिन पिछले रिद्धि सिद्धि सेंट्रल स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह के दौरान कहा था कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किये जाने के प्रस्ताव पर केन्द्र सरकार गम्भीरता पूर्वक विचार कर रही है तथा आसन्न लोकसभा चुनाव के बाद इस प्रस्ताव को बहस के लिए लोकसभा में लाया जाएगा। बताते चलें कि गत दिनों अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह ने सांसद श्री सिंह को एक ज्ञापन देकर केन्द्र सरकार से पत्रकारों के लिए आर्थिक,शारीरिक एवम संवैधानिक स्तर पर पत्रकार सुरक्षा कानून बनाकर राष्टीय स्तर पर उसे लागू किये जाने की माँग की थी। सांसद ने बताया कि पिछले माह इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह से उन्होंने बात की थी जिसके जबाब में नेताद्वय ने उन्हेँ आश्वस्त किया था कि सरकार इसपर गम्भीरतापूर्वक विचार कर रही है तथा उक्त प्रस्ताव को लोकसभा के अगले सत्र में सदन के पटल पर लाया जाएगा।