छत्तीसगढ़बिलासपुर

कमल सोनी स्वच्छ भारत के सर्वेक्षण 2024 के बिलासपुर एंबेसडर बने।

उपमुख्यमंत्री के साथ शहर के 20 गणमान्य नागरिक को बिलासपुर नगरी निकाय में ब्रांड एंबेसडर नियुक्त।

बिलासपुर :- भारत सरकार के द्वारा स्वच्छ भारत के सर्वेक्षण 2024 टूल किट में सिटीजन एंगेजमेंट के तहत स्मपूर्ण भारत वर्ष में नगरी निकाय में ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए गए हैं जिसमे बिलासपुर नगरी निकाय में से 20 लोगो जो अलग अलग क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हे ब्रांड एंबेसडर बनाया गया हैं जिसमे उपमुख्यमंत्री अरुण साव से लेकर कमल सोनी समाज सेवी के साथ सराफा एसोसिएशन बिलासपुर के अध्यक्ष को भी बनाया गया हैं इनके अलावा  डा कमल किशोर, डा विनोद तिवारी,मुकुल तिवारी,डा ए के वर्मा,रोशन तिवारी,एविन खान,निधि तिवारी,उमा नेताम,प्रकाश,नवदीप सिंग,मोनिका लांबा,किरण चावला,नितिन,विपुल शर्मा,कुलदीप पुनिया, शांतनु खंडेलवाल,निशु सिंह,विशाल पाठक भी बनाए गए ।