छत्तीसगढ़बिलासपुर

हिंदू नव वर्ष को एक साथ मानने हुई सहमति,आयोजन समिति ने सभी को मनाया।


हिन्दू नव वर्ष 9 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जायेगा,जीवंत झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी।


हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति ने बैठक में पहुंच आम सहमति बनाई एक साथ आयोजन कर एकता की मिसाल बनेगा बिलासपुर ।


शोभायात्रा पुलिस ग्राउंड से प्रारंभ होकर शहर भ्रमण के पश्चात तिलक नगर हनुमान मंदिर में पूजा एवम भंडारा के साथ समापन होगी।


हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति ने सभी को परिवार के साथ इस उत्सव में शामिल होने की अपील की।


बिलासपुर:- हिंदू नव वर्ष 9 अप्रैल को बिलासपुर में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा आयोजन समिति विगत 9 वर्षो से  इस उत्सव को बड़े स्वरूप में मनाती आ रही हैं इस वर्ष इस भी हिंदू नव वर्ष मानने का निर्णय विगत दिनों खाटू श्याम मंदिर में हुई बैठक में निर्णय लिया गया जिसमे सैकडो की संख्या में नागरिक गण उपस्थित हुए थे जिसमे महिला शक्ति की उपस्थिति दर्ज हुई थी।


हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति ने बैठक में लिया गया निर्णय :-


हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति की विगत दिनों हुई बैठक में सभी ने अपने अपने परिवार के साथ इस शोभायात्रा में शामिल होने एवम शहर ही नही ग्रामीण क्षेत्रों के भी परिवार को आमंत्रित करने की बात कही जिससे विशाल शोभायात्रा निकाली जाएं इसके अलावा शोभायात्रा में इस वर्ष बग्गियों में जीवंत झांकियों में प्रभु श्री राम जी की जिनकी प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में हुई है के साथ भगवान शंकर , इलाहाबाद के हनुमान जी, राधाकृष्ण, आदि के साथ करमा नृत्य , पंथी नृत्य डीजे बैंड धुमाल के साथ पुलिस ग्राउंड से प्रारम्भ कर शहर के विभिन्न मार्गों एवम चौक चौराहों से होकर देवकी नंदन चौक तक जाएगी एवम तिलक नगर हनुमान मंदिर में पूजा पश्चात भंडारा के साथ समापन किया जाएगा ।


16 अप्रैल की बैठक में नाराज चल रहे दूसरे गुट को भी अयोजन समीति ने मनाया:-


हिंदू नव वर्ष 9 अप्रैल को मनाने के लिए नाराज चल रहे कुछ लोगो के द्वारा 16 अप्रैल को एक अलग से बैठक रखी गई थी जिसमे 35,40 युवा शामिल हुए जिनको हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति के वरिष्ठ पदाधिकारीयो ने मानने का पूरा प्रयास किया और उसमे वो सफल रहे और सभी युवाओं ने एक साथ मिलकर हिंदू नव वर्ष मानने में अपनी सहमति दी और धूमधाम से हिंदू नव वर्ष मानने का  निर्णय लिया।