विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े अशोका पब्लिक स्कूल व डॉ अम्बेडकर चौक कोसीर में करेंगी ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर पूर्व संध्या विधायक उत्तरी जांगड़े समस्त जिले वासियों को दी बधाई
सारंगढ़।78वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े अशोका पब्लिक स्कूल सारंगढ़ 8 बजे व कोसीर के ह्र्दय स्थल में डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर चौक में सामूहिक ध्वजारोहण कार्यक्रम में 9 बजे शामिल होंगी सारंगढ विधायक ने गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या क्षेत्रवासियों को बधाई संदेश देते हुए कहा आज ही के दिन हमारा देश अंग्रेजों के गुलामी से आजाद हुई थी तब से हम प्रतिवर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते आ रहे है देश को आजादी दिलाने में हमारे महापुरुषों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना जीवन न्यौछावर कर आजादी दिलाई जिसे हम कभी भूल नही सकते ।इस 78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आप सब सारंगढ जिले व क्षेत्रवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं साथ ही मुझे सदन तक दोबारा पहुंचाने में आप सब ने योगदान दिए उसके लिए धन्यवाद अब पूरे सारंगढ जिला एवं विधानसभा क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास का समय आ गया है आप सब के सहयोग से हम और तेज गति से,पानी,सड़क,बिजली
शिक्षा,स्वास्थ्य सुविधा के लिए बेहतर प्रयास कर क्षेत्र में विकास के लिए सैदव तत्पर रहेंगें।