छत्तीसगढ़बलरामपुर

चार किलो गांजा पौधा के साथ युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

चार किलो गांजा पौधा के साथ युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

राजपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत ओकरा गांव में पुलिस ने एक युवक की बाड़ी से चार किलो गांजा पौधा के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रकाश उर्फ बटई बरगाह ग्राम ओकरा टोंगरीपारा निवासी अपने बाड़ी में अवैध मादक पदार्थ गांजा का पौधा लगाया है। थाना प्रभारी ने तत्काल सूचना वरिष्ठ अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू अति पुलिस अधीक्षक बलरामपुर सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी को अवगत कराकर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह के निर्देश पर पुलिस ओकरा गांव पहुंच आरोपी प्रकाश उर्फ बटई बरगाह पिता प्रभु बरगाह उम्र 22 वर्ष निवासी ओकरा टोंगरीपारा घर के पास टमाटर बाड़ी में पौधा लगाना बताया सुबह 6 बजे पौधा को काट कर सुखा कर बिक्री करने हेतु अपने खपरैल छानी में फैलाकर रखा था। गांजा पौधा मादक पदार्थ 4 किलो 200 ग्राम पाया गया। सेम्पल के लिए 200 ग्राम कागज के पैकेट में सील किया गया व चार किलो गांजा पौधा को प्लास्टिक बोरा में सील किया गया। गांजा की अनुमानित लागत करीब 20 हज़ार रुपए आंकी गई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 20 (ख), II (अ) एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर न्यायिक रिमाड पर भेजा जेल भेजा।
कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, उप निरीक्षक अब्दुल मुनाफ, श्यामलाल भगत, आकाश तिवारी, पंकज पोर्ते, नरेन्द्र कश्यप,अनुपमा कपूर, करिशिमा एक्का आदि उपस्थित थे।