छत्तीसगढ़बिलासपुर

कोसीर अंचल की बड़ी कार्यवाही,महुआ शराब माफिया के घर से 55 लीटर शराब एवं 24 ड्रम लाहन बरामद

महुआ शराब माफिया के घर से 55 लीटर शराब एवं 24 ड्रम लाहन बरामद
कोसीर अंचल में अब तक की बड़ी कार्यवाही
कोसीर थाना क्षेत्र के गांव में महुआ शराब की हो रही बिक्री

गांव -गांव में जन -चौपाल लगाकर पुलिस ग्रामीणों को कर रही जागरूक
आरोपी लक्ष्मण कुमार पर आबकारी एक्ट के तहत हुई कार्यवाही


कोसीर । रायगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के दिशा निर्देश पर रायगढ़ जिला के थाना क्षेत्रों के गांव में लगातार गांव गांव में जन चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न विषयों के साथ-साथ गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत हाथ भट्टी की महुआ शराब से होने वाली हानि को लेकर जागरूक किया जा रहा है ।कोसीर पुलिस द्वारा भी लगातार जन- चौपाल के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है वहीं कोसीर थाना क्षेत्र के कई गांव से महुआ शराब बनाने की खबर पर छोटे -बड़े कार्यवाही हो रहे हैं ।कोसीर थाना प्रभारी जय मंगल पटेल के दिशा निर्देश पर कोसीर थाना क्षेत्र के ग्राम कुमारी में एक बड़ी कार्यवाही हुई है ।आरोपी के घर से 55 लीटर महुआ शराब और 24 ड्रम लाहन और महुआ शराब बनाने में प्रयुक्त सामान जप्त किया गया है।
कोसीर पुलिस ने अपने प्रेस विज्ञप्ति पर कहा कि 2 नवंबर 2021 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम कुमारी का लक्ष्मण कुमार जांगडे एवं उसका भाई लालजी जांगड़े अवैध महुआ शराब बनाता है अपने घर के कमरे में महुआ शराब एवं महुआ लाहन, शराब बनाने का समान कमरा अंदर रखा है सूचना की तब्दीक करने प्रधान आरक्षक आरती दास महंत आरक्षक जीतराम लहरें ,सुरेश कुमार बर्मन, अमित दिव्य, दिलेश्वर नेताम एवं महिला आरक्षक प्रमिला भगत गांव पहुंचकर सूचना के आधार पर लालजी जांगड़े के घर पहुंचे मौके पर अपनी स्कूटी मेस्ट्रो वाहन पर 5- 5 लीटर की प्लास्टिक की जरीकेन में महुआ शराब लेकर खपाने के लिए ले जा रहा था तभी पकड़ा गया उसके घर की तलाशी ली गई तब एक कमरे से 24 ड्रम (30 लीटर प्लास्टिक का ड्रम) मिला जिसमें महुआ का लाहन भरे थे जो 6120 लीटर होगा वही उसके घर से एक 20 लीटर का जरीकेन और 5 – 5 लीटर का कुल 07 जरीकेन मिला जिसमें अवैध महुआ शराब भरे हुए थे ।लक्ष्मण कुमार के घर से 55 लीटर महुआ शराब जप्त किए जिसका बाजार मूल्य 55 सौ बताया गया जिसकी गांव में पंचनामा तैयार कर जब्ती बनाया गया ।वहीं उनके घर के कमरे से पैकिंग मशीन ,दो बंडल प्लास्टिक पन्नी जिस पर शराब भरकर पैकिंग किया जाता है वही एक दर्जन ईस्ट पाउडर (फ्रेस ब्रेस्क्स ईस्ट ) बड़े 02 हावला व एक स्कूटी भी जप्त किया गया है। इस तरह एक महुआ शराब के माफिया को गिरफ्तार किया गया। आरोपी लक्ष्मण कुमार जांगड़े पिता छेदीलाल जांगड़े उम्र 25 वर्ष ग्राम कुम्हारी पर 245 /2021 ,धारा 34,1 (क),34(2 ),59 (क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल दाखिल किया गया ।वही कोसीर पुलिस ने 2 नवंबर को सिंघनपुर से मोती लाल यादव पिता बुद्धेश्वर उम्र 21 वर्ष और ओडकाकन निवासी से 4 लीटर महुआ शराब जप्त कर कार्यवाही की ।कोसीर में क्रम देर शाम को 52 पत्ती के साथ रंगरेलियां मना रहे 08 लोगों पर जुआ एक्ट की कार्यवाही कर ₹24 सौ मौके पर जप्त कर कार्यवाही किया गया ।युक्त कार्यवाही कोसीर थाना प्रभारी जयमंगल पटेल के कुशल मार्गदर्शन में हुई ।कार्यवाही में सहायक उप नीरीक्षक शिव नाथ टण्डन ,प्रधान आरक्षक आरती दास महंत ,आरक्षक जीतराम लहरे ,सुरेश बर्मन ,दिलेश्वर नेताम ,अमित दिब्य ,महिला आरक्षक प्रमिला भगत का योगदान सराहनीय रहा ।