छत्तीसगढ़बिलासपुर

टिकरापारा के आवासीय मकान में व्यवसायिक कार्य,नगरनिगम जोन कमिश्नर को है जानकारी।

टिकरापारा के आवासीय मकान में व्यवसायिक कार्य,नगरनिगम जोन कमिश्नर को है जानकारी।

अगरबत्ती कारखाना से निकलने वाली बदबू से रहवासियों को हो रही भारी समस्या।

निगम कमिश्नर खेल राम पटेल ने शिकायत के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नही की ?

बिलासपुर/ नगर निगम बिलासपुर के अंतर्गत टिकरापारा जलाराम मंदिर के पीछे गली में एक आवासीय मकान में व्यवसायिक कार्य अगरबत्ती का कारखाना लंबे समय से संचालित हो रहा है जिसकी मौखिक शिकायत नगर निगम से लेकर जनप्रतिनिधी को वहाँ के रहवासियों ने किया है, आसपास रहने वालों को अगरबत्ती की बदबू से भारी समस्या हो रही है अस्थमा जैसी घातक बिमारी से जूझ रहे मरिजों को सबसे अधिक जान का खतरा है लेकिन न तो नगर निगम ने उस कारखाने पर कभी कोई कानूनी कार्यवाही की और न ही जनप्रतिनिधि ने उसे हटाने के लिए कुछ किया जबकि वहाँ रहने वाले नागरिक अगरबत्ती में मिलाने वाले तरल पदार्थ की बदबू से बहुत दिक्कत महसूस कर रहे है,फिर इसकी शिकायत शासन द्वारा निदान 1100 में दर्ज कराई गई जिसने बिलासपुर नगरनिगम को कार्यवाही करने के लिए भेजा गया।


शिकायत के आधार पर नगरनिगम जोन कमिश्नर खेल राम पटेल ने जांच करने का आदेश दिया और दो से तीन दिन में जांच पूरी होने के बाद कार्यवाही करने की बात कही , लेकिन शिकायत ओर जांच किये एक सप्ताह से ज्यादा बीत चुका है लेकिन निगम कमिश्नर किसका आदेश की प्रतीक्षा कर रहे है या उन्हें किसी राजनीतिक दबाव तो नही आ रहा है ये कमिश्नर साहब ही बता पाएंगे फिलहाल अगरबत्ती कारखाने से निकलने वाली गन्ध सेआसपास रहने वालों का एक एक दिन गुजरना मुश्किल होता जा रहा है ।