छत्तीसगढ़बिलासपुर

शिवनाथ नदी के किनारे छिपाई थी 98 लीटर शराब
आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही।

शिवनाथ नदी के किनारे छिपाई थी 98 लीटर शराब
आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही।

बिलासपुर-:मस्तूरी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत मनवा ग्राम पंचायत शुकुल कारी में शुक्रवार के सुबह आबकारी आम लेने पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम मनवा एवं शुकुल कारी गांव में दबिश दी इस दौरान टीम में ग्राम मनवा स्थित शिवनाथ नदी के किनारे से 80 लीटर महुआ सर आप जब तक की है वही तो ग्रामीण के कब्जे से 18 लीटर महुआ शराब जब तक की गई है आपकारी विभाग मामला दर्ज कर इसकी जांच कर रही है अब कारी उपयुक्त नीतू ,ने तानी ,ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार को सुबह सूचना मिली कि पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम शुकुल कारी में महुआ शराब बेची जा रही है इस पर हमले ने गांव में दबिश देकर 2 लोगों नाम तिलकराम महिलांगे, पिता भगाउ राम 55 वर्ष छोटेलाल पिता दुबे लाल उम्र 50 वर्ष ग्राम शुकुल कारी के कब्जे से 18 लीटर शराब जप्त की वही मनवा में आरोपी अज्ञात है ग्रामीणों ने बताया कि शिवनाथ नदी के किनारे भारी मात्रा में महुआ शराब छुपा कर रखी गई है इस पर हमले ने मौके से 80 लीटर शराब लावारिस हालत में जब तक की गई आबकारी अमले के टीम में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर ,एसआई आनंद वर्मा ,रमेश दुबे ,भूपेंद्र जांगड़े ,मेघा साहू, ऐश्वर्या सिन्हा, आरक्षक रामसनेही यादव ,घनश्याम राठौर ,राजेश पांडे ,आरक्षक गणेश धीरज, राजेश्वर, बिलासपुर आबकारी टीम उपस्थित थे दोनों आरोपी को अपने कब्जे में लेकर करवा ही की गई