छत्तीसगढ़बिलासपुर

आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के तत्वाधान में महात्मा गांधी जी के ग्राम स्वराज एवं छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं पर परिचर्चा का आयोजन किया गया-: अजय श्रीवास्तव

आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के तत्वाधान में महात्मा गांधी जी के ग्राम स्वराज एवं छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं पर परिचर्चा का आयोजन किया गया |

बिलासपुर-: महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज एवं छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं पर चर्चा कार्यक्रम के शुरुआत राकेश शर्मा जी द्वारा की गयी | उन्होंने गांधी के व्यक्तिगत जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी के जीवन की घटनाएँ अहम् थीं | चाहे उनका बचपन हो, युवावस्था हो, दक्षिण अफ्रीका का संघर्ष हो, या भारत आकर स्वतंत्रता आन्दोलन में प्रतिभाग | उन्होंने विस्तार से उनके मोहनदास से महात्मा बनने की यात्रा पर प्रकाश डाला |
इसके बाद श्री संजय वैद्य जी ने गाँव के महत्व व गांधी, नेहरु एवं आंबेडकर के विचारों को सामने रखा | उन्होंने बताया कि किस प्रकार गांधी के गाँव में व्यक्ति के लिए पर्याप्त सम्मान, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, न्याय की संकल्पना थी | साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के संबंध में भी बताया जोकि गाँधीजी के विचारों से मेल खाती हैं | जैसे – गोधन न्याय योजना, पौनी पंसारी योजना, आदि |
इसके बाद श्री प्रमोद नायक जी ने बताया कि किस प्रकार माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में सहकारिता को पुनर्जीवित किया गया है | साथ ही उन्होंने किसानों एवं ग्रामीणों के लिए रोजगार, बीज, खाद, एवं अन्य सुविधाओं को उपलब्ध करने में सहकारी बैंक की भूमिका पर चर्चा किया |
श्री अरुण सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने कोविड के पूर्व एवं कोविड के दौरान मनरेगा, ऋण माफ़ी, बिजली बिल कम करने, रोजगार सृजन, कुटीर उद्योगों, आदि के लिए निरंतर कार्य किया है | उन्होंने बताया कि 160 लाख टन गोबर खरीद अकेले बिलासपुर में की गयी है एवं 255 गोठान बनाये गए हैं | साथ ही किसानों को 268 करोड़ का भुगतान अकेले बिलासपुर में किया गया है |
श्री अनिल टाह ने बताया कि गांधी के ग्राम स्वराज में पिछडापन नहीं पर्याप्त सृजन एवं नवाचार की सम्भावना है |
श्री रामशरण यादव, महापौर बिलासपुर ने व्यक्तिगत जीवन के अनुभवों से गाँव के लोगों और संसाधों व जीवन के बारे में बताया | उन्होंने कहा कि गांधी के विचार को आज भी गाँव में स्वालंबन एवं स्वराज की पर्याप्त संभावनाएं हैं | उन्होंने बताया कि शुरुआत में ही परियोजनाओं से 40 लाख का मुनाफा हुआ है व गोकाष्ठ, फीनाइल, कम्पोस्ट आदि बनाया जा रहा है |
कार्यक्रम का समापन करते हुए श्री अजय श्रीवास्तव, AIPCC अध्यक्ष, बिलासपुर ने कहा कि निरंतरता में ही विकास है | अगर हम मिलते रहे तो हमारा आपसी तालमेल बढेगा और हमारे विकास कार्य दिखने व समाज तक संप्रेषित होने लगेंगे | अगर हम निरंतर मिलते रहें, बात करते रहें तो हम सरकार की योजनाओं को गहराई से समझ कर लोगों को जोड़ सकेंगे व नवाचार सुझा सकेंगे | प्रोफेशनल कांग्रेस का मंच आप सभी का मंच है तथा आप समय समय पर अपने सुझाव हमें देते रहें | साथ ही नए युवा साथियों को कांग्रेस के कार्य व विचार से अनुरोध किया |

इस कार्यक्रम में माननीय श्री रामशरण यादव, महापौर बिलासपुर, श्री अरुण सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष, श्री अभय नारायण रॉय, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस, शेख नज़ीरुद्दीन जी, सभापति नगर पालिका, श्री प्रमोद नायक, अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक, श्री महेश दुबे (टाटा महाराज), श्री राकेश शर्मा – विचारक, भूतपूर्व समन्वयक नेहरु युवा केंद्र, श्री सत्य प्रकाश मसीह जी, पूर्व सी सी एफ, श्री गजेन्द्र श्रीवास्तव, अध्यक्ष कायस्थ समाज, नसीम खान, कोषाध्यक्ष, जिला शहर कांग्रेस, श्री संजय कुमार वैद्य, असिस्टंट प्रोफेसर, चौकसी इंजीनियरिंग कॉलेज, श्री जफ़र अली, वरिष्ठ कांग्रेसी, श्री अनिल टाह जी, वरिष्ठ कांग्रेसी, श्री अजय श्रीवास्तव, अध्यक्ष, बिलासपुर प्रोफेशनल कांग्रेस, आदि मौजूद रहे |