मुंगेली

मुंगेली जिले के पूर्व cmho के ऊपर अब तक नही कर पाए sp सहाब एफआईआर दर्ज,कलेक्टर द्वारा एफआईआर दर्ज करने का आदेश ?

मुंगेली जिले के पूर्व cmho के उपर अबतक नही कर पाए sp सहाब एफआईआर दर्ज कलेक्टर द्वारा दिया जा चुका है एफआईआर दर्ज करने का आदेश ?

मुंगेली – बता दे कि मुंगेली जिले में पूर्व cmho ड़ॉ जगदीश चंद्र मेश्राम व सन्तोष यादव के उपर एफआईआर दर्ज करने का आदेश पुलिस विभाग के sp कार्यालय से लेकर थाने में चक्कर काट रहा है लेकिन इसके बाद भी आज दिनांक तक एफआईआर दर्ज नही किया गया है,बता दें कि मुंगेली पुलिस अधीक्षक को बकायदा दो दो पत्र जारी किया गया व थाने में तीन बार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा पत्र लिखा गया है लेकिन आज दिनांक तक एफआईआर दर्ज नही किया गया है जिससे विभागीय मिलीभगत प्रत्तित हो रहा है।

बिना आवेदन कर दी गई थी नियुक्ति – बता दे कि पूर्व cmho ड़ॉ जगदीश चंद्र मेश्राम ने बिना आवेदन के स्वीपर पद पर संतोष कुमार यादव को नियुक्ति दे दी गई थी शिकायतकर्ता ने बाकायदा सबूतों के साथ इसकी शिकायत cm से की cm कार्यालय से कलेक्टर को जॉच के लिए पत्राचार किया गया जांच में पूर्व कलेक्टर ड़ॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश वर्तमान cmho को जारी किया था, cmho मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से एक नही दो नही तीन तीन बार पत्र थाने को प्रेषित किया गया व प्रतिलिपि sp कार्यालय को भी दिया गया लेकिन इसके बाद भी आज दिनांक तक एफआईआर दर्ज नही किया गया है।

शासन को पहुच रही हैं आर्थिक छति – बता दें कि फर्जी नियुक्ति मामले में 3 साल पूर्व में ही एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया जा चुका है लेकिन इसके बाद भी एफआईआर दर्ज नही किया जा रहा है जिससे कि शासन को आर्थिक छति पहुच रही हैं व लगातार आरोपी को वेतन भुगतान किया जा रहा है।