रायगढ़

छत्तीसगढ़ चौहान सेना सभा का बैठक सारंगढ़ में संम्पन्न, आगामी दूल्हादेव महोत्सव हेतु रूपरेखा हुआ तैयार…26 एवं 27 मार्च को चौहान सेना मनाएंगे दूल्हा देव महोत्सव….

छत्तीसगढ़ चौहान सेना सभा का बैठक सारंगढ़ में संम्पन्न, आगामी दूल्हादेव महोत्सव हेतु रूपरेखा हुआ तैयार…26 एवं 27 मार्च को चौहान सेना मनाएंगे दूल्हा देव महोत्सव….

रायगढ़। छत्तीसगढ़ में चौहान समाज प्राचीन और अग्र समाज के रूप में प्रतिष्ठित है। छत्तीसगढ़ के विकास में इनका सदैव प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष योगदान रहा है।दूल्हादेव चौहान समाज के कुल देव और आराध्य देव हैं जिनके याद और सम्मान में छत्तीसगढ़ चौहान सेना प्रतिवर्ष दूल्हादेव महोत्सव मनाता है। प्रदेश अध्यक्ष चातुरी नंद के नेतृत्व में विगत बर्षों की भांति इस वर्ष भी दूल्हादेव महोत्सव का आयोजन आगामी दिनाँक 26 व 27 मार्च माह में किया जाना तय हुआ है। जिसके कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने और संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से नरेश चौहान की अगुवाई में सारंगढ़ में आवश्यक बैठक आयोजित की गयी थी।

सारंगढ़ के धर्मशाला में रखा गया था बैठक-

दूल्हादेव महोत्सव के तैयारियों के सम्बंध में अति आवश्यक बैठक दिनांक 21-02-2022 दोपहर 2:00 बजे;मरार पटेल भवन(प्रतापगंज)सारंगढ़ में रखा गया था जिस बैठक में आगामी कार्यक्रम(दूल्हादेव महोत्सव मार्च 2022)के लिए चर्चा-परिचर्चा हुई जिसमे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।

सामूहिक विवाह का होगा आयोजन-

सामूहिक विवाह मात्र एक विवाह का आयोजन भर नहीं हैं अपितु इसके प्रभाव व समाज हित में लाभ बड़े दूरगामी हैं।किसी कमजोर, जरूरतमंद या असहाय परिवार की कन्या का विवाह करानें से बढ़कर कोई अन्य पुनीत कार्य नहीं है। यही महान कार्य चौहान सेना द्वारा की जा रही है,इस आयोजन हेतु सभी पदाधिकारियों ने एक राय में सहमति जताई है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम,खेलकूद, और सम्मान समारोह का भी होगा आयोजन-

छत्तीसगढ़ चौहान सेना के जिलाध्यक्ष नरेश चौहान ने मीडिया को बताया कि प्रदेश अध्यक्ष चातुरी नंद के नेतृत्व में उक्त दो दिवसीय समारोह में सामूहिक विवाह के अलावा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एकल एवं सामूहिक नृत्य का आयोजन होगा इसके अलावा महिलाओं के लिए फुग्गा फुलाव,सुई धागा,कुसी दौड़ पुरुषों के लिए कबड्डी,कुर्सी दौड़ इत्यादि का खेल रखा गया है।

आज के बैठक में हेमन्त ताण्डी-ग्राम सेना नायक ,विजय कुमार चौहान-उप ग्राम सेना नायक,रूपलाल नन्द-प्रदेश सचिव एवं सेना नायक सराईपाली, उदयलाल चौहान-प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, जयकुमार चौहान-सेना नायक व प्रवक्ता, नरेश चौहान-छत्तीसगढ़ चौहान सेना जिला अध्यक्ष, लक्ष्मीनारायण चौहान-सेना नायक, संजय चौहान-सेना नायक, पुरुषोत्तम चौहान-बिलाईगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष, टिया चौहान-सारंगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष, राजू चौहान,पंकज चौहान,अविनाश चौहान,रामसिंग चौहान,परवेश चौहान,गौरव सिंह चौहान,नसीब चौहान,केशव चौहान-सेना नायक के साथ अन्य सम्मानीय चौहान बंधुगण उपस्थित रहे।