
आजीवन सहयोग निधि की समीक्षा बैठक में पहुचे अमर अग्रवाल
गौरेला: भाजपा नेता पूर्व मंत्री एवं आजीवन सहयोग निधि संकलन के संभागीय प्रभारी अमर अग्रवाल जिला भाजपा गौरेला पेंड्रा मरवाही के आजीवन सदस्यता निधि के संकलन की समीक्षा करने गौरेला पहुँचे !
जिला भाजपा कार्यालय में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल द्वारा समीक्षा बैठक की गई जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल द्वारा स्वागत कर जिले के आजीवन सदस्यता निधि पर जिले का व्योरा प्रस्तुत किया गया!
इस अवसर पर अमर अग्रवाल ने सभी पदाधिकारियों को मंडल स्तर पर जिला पदाधिकारीयों के साथ मिलकर कार्य करते हुए व्यवस्थित ढंग से 10 मार्च के पूर्व कार्य पूर्ण कर स्थिति से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया!
कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए व इस अवसर पर सभी पदाधिकारी द्वारा संचय किये सहयोग निधि की भी जानकारी लिए व आगे के संचय हेतु मंडलवार व्यवस्था का गठन किया गया जिसमें, शिवप्रताप राय, उपेन्द्र बहादुर, बृजलाल राठौर, दिलीप यादव, कुबेर सर्राटी, नीरज जैन, लालजी यादव,राखी गहलोत, गोपाल अग्रवाल मुकेश दुबे, रितेश फरर्मनिया, सन्दीप जायसवाल, राकेश दीक्षित, मनीष अग्रवाल, भूधर सोनी, कन्हैया राठौर, दिनेश मरावी, छोटे लाल सोनी, किशन सिंह, लुशन राठौर, भूधर सोनी, शंकर चक्रधारी, सहित जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उपस्थित थे!
