छत्तीसगढ़बिलासपुर

युवा नेता नितीश बंजारे को जिला उपाध्यक्ष बनाए

सरसींवा :- सरसींवा के वर्तमान सरपंच और युवाओं के चहेते युवा नेता नितीश बंजारे को जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर बलौदाबाजार के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के फैसले का स्वागत करते हुए कहा की नितीश बंजारे को जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने से पूरे जिले में पार्टी काफी मजबूत होगा। कार्यकर्ताओ में नए जोश का संचार हुआ है। कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। बलौदाबाजार के युवा कांग्रेस कार्यकर्ता अपने जिला उपाध्यक्ष नितीश बंजारे को भावी विधायक के रूप में देखते हैं उनके नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता नई ऊर्जा के साथ संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे। युवा सरपंच नितीश बंजारे को युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष बलौदाबाजार बनने का समाचार जैसे ही राजनीतिक गलियारों से होता हुआ आम जनता तक पहुँचा सभी तरफ ख़ुशी का लहर दौड़ पड़ा। उनके कार्यालय व निवास स्थान पर बधाई देने वालो का ताता लग गया। नेताओं व पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ शहर निवासियों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए जिला उपाध्यक्ष बनने की बधाई दी साथ ही अपने नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष को सरआंखों पर बिठाया। भारी संख्या में उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं एवं पार्टी के नेताओं ने नितीश बंजारे को जिला उपाध्यक्ष बनने पर फूल मालाओं से स्वागत किया। साथ ही बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नितीश बंजारे के जिला उपाध्यक्ष बनने से सरसींवा का मान बढ़ा। वहीं श्री बंजारे ने अपने नियुक्ति पर पार्टी के प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों के साथ क्षेत्रीय विधायक चंद्रदेव राय के प्रति आभार व्यक्त किया। श्री बंजारे ने अपने नियुक्ति पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा वे पार्टी संगठन के मजबूती हेतु हमेशा कार्य करते थे और करते रहेंगे। साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार के मूलभूत एवं बुनियादी योजनाओं का लाभ आम जनताओं को मिले इस दिशा में हमेशा सक्रिय रहूंगा। अपने नियुक्ति पर श्री बंजारे ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम एवं प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस कोको पाढ़ी के आदेशानुसार, जिला युवा कांग्रेस प्रभारी संजीव शुक्ला एवं युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मानस पाण्डे संसदीय सचिव क्षेत्रीय विधायक बिलाईगढ़ चंद्रदेव राय के आशीर्वाद से मुझे बलौदाबाजार युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं। वहीं सरसींवा अंचल के कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए श्री बंजारे को बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं दिए जिसमे प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस गोपाल पाण्डेय,डॉ. रामलाल केशरवानी, हरीश शुक्ला, कपूरचंद अग्रवाल, किशन शुक्ला, सुश्री लता जाटवर, ताराचंद देवांगन, राजा अग्रवाल, पंकज चंद्रा, इस्माइल खान, मुद्रिका राय, भूषण भारद्वाज, नेतराज कुर्रे,कलीराम भारद्वाज, रमेश सोनी,घासी बंजारे,किशन चौहान, सुनील यादव, संतोष साहू, गोरे साहू, नरेंद्र अजय, प्रमोद भारद्वाज, केवड़ा बाई, प्रेमप्रकाश कोशले, डॉ. दिलीप अनंत, व्यास वैष्णव, पीताम्बर बंजारे,गोलू ठाकुर, छोटे कोसरिया, छवि बंजारे,खेमचरण, गोलू,रामनिवास बंजारे,शिव रत्नाकार, चिनीलाल, कमलेश जायसवाल, लव साहू,गोलू डहरिया, नितेश महिलाने, ओमकार डहरिया, अमित दोहरे,पुनीत साहू,तारकेश्वर तांडेल, राजू,दीनानाथ जाटवर, सुरेंद्र, संतोष भारती, देवेश बंजारे,नकुल साहू,हर प्रसाद साहू,गोलू जायसवाल, कुशल प्रसाद, कोमल यादव, प्रेम निराला,लतेल बघेल,हमिस जाटवर, भरत एवं अन्य प्रमुख रहें।